दन्तेवाड़ा

एससी छात्राओं को नर्सिंग कोर्स प्रशिक्षण में प्रवेश की मांग
29-Jan-2024 8:25 PM
एससी छात्राओं को नर्सिंग कोर्स प्रशिक्षण में प्रवेश की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 जनवरी।
एनएमडीसी के द्वारा हैदराबाद के अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग में प्रशिक्षण देने के लिए अनुसूचित जाति की छात्राओं को भी इससे लाभ देने की मांग महार समाज ने की है। उन्होंने इस संबंध में एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीएमडी के नाम एक ज्ञापन बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक को सौंपा।

गौरतलब है कि एनएमडीसी द्वारा बालिका शिक्षा योजना अंतर्गत बस्तर संभाग के अनुसूचित जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग हैदराबाद में तीन वर्षीय जीएनएम एवं चार वर्षीय बीएसएस नर्सिंग प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन इसमें सिर्फ अनुसूचित जनजाति (एसटी) की छात्राएं ही शामिल हैं।

महार समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि एनएमडीसी द्वारा चलाई जा रही यह योजना प्रशंसनीय है, हमारी मंाग है कि बस्तर संभाग के सभी अनुसूचित जाति की गरीब छात्राओं को भी प्रशिक्षण में प्रवेश दाखिल कर लाभ दिये जाने से भविष्य उज्जवल होगा।

पूर्व की भांति छात्रवृत्ति का लाभ छात्रों को भी दिया जाए
समाज के अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में अजा/अजजा वर्ग के  छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदाय किया जा रहा था। विगत वर्ष से केवल छात्राओं को ही छात्रवृत्ति का लाभ प्रदाय किया जा रहा है, जिसे पूर्व की भांति सभी वर्ग के छात्रों को भी छात्रवृत्ति का लाभ दिये जाने का निवेदन समाज ने किया है। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान महार समाज के जिलाध्यक्ष रूप कुमार झाड़ी, सचिव देवेन्द्र कुमार चापड़ी, शंकरलाल गांधरला, केजी सत्यम, बीरू चिलमुल, राजकुमार झाड़ी, आनंद चुन्नम, योगेश दुर्गम, कुलदीप झाड़ी एवं अनिल जुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य है कि एनएमडीसी बचेली सीएसआर के तहत बालिका शिक्षा योजना अंतर्गत बस्तर संभाग की आदिवासी (अनुसूचित जनजाति) की छात्राओं को हैदराबाद में नि:शुल्क नर्सिंग पाठयक्रम में प्रवेश दिलाता है। जिसके लिए चयन प्रक्रिया भी होती है, जिसमें लिखित परीक्षा आयेाजित होती है। इस योजना अंतर्गत चयनित छात्राएं पढ़ाई के उपरांत बस्तर व अन्य स्थानों पर विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में चयनित होकर कार्य करती हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news