दन्तेवाड़ा

जेईई में भाग लेंगी रीना
30-Jan-2024 2:41 PM
जेईई में भाग लेंगी रीना

दंतेवाड़ा, 30 जनवरी। मुख्यालय के पंड़ेवार ग्राम की छात्रा रीना ठाकुर मुख्यालय के ‘छू-लो आसमान संस्था’ में कक्षा-12वीं में अध्ययनरत है, और उसके जेईई प्रतियोगी परीक्षा 30 जनवरी को निश्चित थी, परन्तु उसके आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि एवं सरनेम में त्रुटियां होने के कारण परीक्षा में बैठना उसके लिए संभव नहीं हो रहा था। इसके अलावा 18 वर्ष के कम होने के कारण उसे आधार कार्ड में संशोधन के लिए एक लंबी प्रक्रिया बताई गयी थी और उसके पास इतना समय ही नहीं बचा था।

उसने संस्था की वार्डन सैनी रविन्द्र के कहने पर 17 जनवरी को जिला प्रशासन को अपनी दिक्कतों से अवगत कराया। इस पर प्रशासनिक त्वरित कार्रवाई की गयी, और छात्रा के आधार कार्ड में तत्काल सुधार किया गया। फलस्वरूप समय रहते 27 जनवरी को छात्रा के आधार कार्ड में सुधार कर उसे दे दिया गया है। इसके लिए छात्रा रीना ने हर्षित होकर जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उसका कहना था कि आधार कार्ड में सुधार होने से अब वह निश्चित होकर परीक्षा दे सकेगी और इसके लिए वह जिला प्रशासन का बहुत आभारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news