राजनांदगांव

पूर्व सांसद ने शिविर में हितग्राहियों को बांटा आयुष्मान कार्ड व चेक
28-Feb-2024 3:19 PM
पूर्व सांसद ने शिविर में हितग्राहियों  को बांटा आयुष्मान कार्ड व चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
केन्द्र एवं राज्य सरकारी की योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाकर उसका लाभ देने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई। यात्रा का प्रमुख उद्देश्य शासन प्रशासन आपके नजदीक आकर आपकी बातों को सुने और आप जो आवेदन देंगे, उसका निराकरण करना है। कुछ काम जल्द होंगे और कुछ काम में समय लगेगा, लेकिन आपको योजना का लाभ देना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उक्त उदगार पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा तृतीय चरण के लिए चिखली स्कूल मैदान में आयोजित शिविर के शुभारंभ अवसर पर दिए। 

उन्होंने कहा कि शासन की योजना जैसे प्रधानमंत्री आवस योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ आपको देने शिविर लगाया जा रहा है तथा जिनके द्वारा केन्द्र सरकार की योजना का लाभ लिया गया है, वे अपने अनुभव भी साझा कर रहे है। शिविर का प्रारंभ पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने फीता काटकर किया। 

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, शिव वर्मा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, मणिभास्कर गुप्ता, गगन आईच, एजाजुल रहमान, सावन वर्मा, अरूण दामले, आशीष डोंगरे, अरूण साहू, राजेश बिसने, भीष्म देवांगन, संदीप सोनी, तामेश्वर साहू, सोनू यादव तथा निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता शामिल थे। शुभारंभ के पूर्व कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। 

कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री यादव ने हितग्राहियों से मुलाकात कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने उपस्थितजनों को संकल्प दिलाई और सभी विभाग द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया। 

शिविर में चिखली स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही मनोहर यादव एवं उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से योजनआों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राही, लाभार्थी,वार्डवासी तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news