दन्तेवाड़ा

ग्रामीणों ने एसडीएम को बताई समस्याएं, निराकरण के निर्देश
22-May-2024 10:23 PM
ग्रामीणों ने एसडीएम को बताई समस्याएं, निराकरण के निर्देश

दंतेवाड़ा, 22 मई। दन्तेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखण्ड में एसडीएम जयंत नाहटा द्वारा ग्राम पंचायत भूसारास, एड़पाल, बड़ेबेड़मा एवं कोरीरास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भूसारास के एफआरए क्लस्टर का निरीक्षण कर एफआरए हितग्राहियों से चर्चा की गई एवं एफआरए क्लस्टर का डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारंभ किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से बैठक कर ग्राम की समस्याओं के संबंधों में चर्चा की गई।

ग्रामीणों द्वारा बंदोबस्त त्रुटि, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं डेम से सिंचाई हेतु सोलर पैनल काम नहीं करने की समस्या बताई गई। संबंधित विभागों को श्री नाहटा द्वारा तत्काल निराकरण हेतु निर्देश दिए गये।

भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र कलारपारा का निरीक्षण किया गया, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई एवं सुपरवाइजर भी फील्ड में नहीं पाई गई, जिससे इन पर विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए गये। ग्राम पंचायत भुसारास के पीएचसी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जहाँ सोलर पैनल के खराब होने को ठीक करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत एड़पाल के ग्राम दुधीरास में मॉडल आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस भवन, सेग्रीगेशन शेड, का निरीक्षण कर 1 माह में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत कोरीरास में मॉडल सब हेल्थ सेंटर का गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को तत्काल दुरुस्त करने एवं कार्य एजेंसी को एससीएन जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बड़ेबेड़मा में पुलिया कार्य का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटेकल्याण, बीईओ और एसडीओ आरईएस प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news