महासमुन्द

नीट में चयनित निलय व दर्शन के घर पहुंच नपाध्यक्ष राशि ने दी बधाई
17-Jun-2024 3:13 PM
नीट में चयनित निलय व दर्शन के घर पहुंच नपाध्यक्ष राशि ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17 जून। नीट परीक्षा में शहर के मेधावी छात्र दर्शन जैन पिता भीखम जैन और निलय सूचक पिता रितेश सूचक चयनित हुए। चयन की खबर पाकर रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग

दोनों चयनित छात्रों के घर पहुंच उनका और परिवारजनों का मुंह मीठा और गुलदस्ता भेंटकर दोनों छात्रों को सम्मानित किया। छात्रों के चयन पर श्रीमती महिलांग ने परिवारजनों को भी बधाई दी। 

इस दौरान श्रीमती महिलांग ने कहा कि दोनों छात्रों ने नीट की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर न सिर्फ अपना लक्ष्य पूरा किया है बल्कि परिवार व समाजजनों और शहर को भी गौरवान्वित किया है। 

श्रीमती महिलांग से चर्चा करते हुए छात्र और परिजनों ने कहा कि पालिकाध्यक्ष पहली जनप्रतिनिधि है जिन्होंने निवास आकर छात्रों का न सिर्फ  सम्मान किया बल्कि परिजनों की खुशी को भी दोगुना कर दिया है। 
श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने दोनों छात्रों और परिवारजनों को पुन: बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ नीरज परोहा, अरिश अनवर,राजेश लुनिया, बसंत लुनिया, योगेश जैन, छात्र दर्शन जैन, निलय सूचक के साथ भीखम जैन, रितेश सूचक और उनके परिजन मौजूद रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news