दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के नए प्रमुख संजीव साही ने संभाला कार्यभार
06-Jul-2024 9:58 PM
एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के नए प्रमुख संजीव साही ने संभाला कार्यभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 6 जुलाई। बैलाडीला आयरन ओर माईन्स एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रमुख संजीव साही ने कार्यभार संभाला।

शनिवार को मुख्य महाप्रबंधक श्री साही ने विधि-विधान पूर्वक पूजा कर परियोजना प्रमुख के कार्यालय में प्रवेश किया। जहां पर कार्मिक उपमहाप्रबंधक बी.के माधव, महाप्रबंधक उत्पादन आर. राजकुमार, रसायन उपमहाप्रबंधक डॉ. एसके साहू, विद्युत उपमहाप्रबंधक मधुसूदन, सिविल विभागाध्यक्ष टीएस रामनाथन, डीजीएम एसके पांडे, श्रमिक संगठन से इंटक अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव एके सिंह, एसकेएमएस अध्यक्ष देवरायलु, चिन्नास्वामी एवं अन्य ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

संजीव साही इससे पूर्व कर्नाटक के दोणौमले परियोजना के प्रमुख के रूप में थे। वर्ष 2019 में बचेली में संयुक्त महाप्रबंधक के पद पर रहते हुए दोणौमले स्थानंतरण हुआ था, इसके बाद वे अब किरंदुल आये हैं। वहीं इससे पूर्व किरंदुल परियोजना के प्रमुख रहे मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक एनएमडीसी व सीएमडीसी की संयुक्त परियोजना एनसीएल रायपुर में स्थानांतरण पर गये।

मिलनसार व मुदुभाषी के धनी श्री साही वर्ष 2006 में एनएमडीसी बचेली से अपने करियर की शुरूआत की थी। जुलाई 2015 से दिसंबर 2019 तक बचेली में उत्पादन संयुक्त महाप्रबंधक के पद पर कार्य किये। इससे पूर्व वे बचेली के नई निक्षेप क्रं. 10/11 ए के प्रमुख थे।  दिसंबर 2019 में दोणोमलै में स्थानंतरण हुआ। बचेली में रहते हुए उनके कार्यकाल में परियेाजना ने लौह अयस्क के उत्पादन व प्रेषण में नया आयाम स्थापित किया था, अब किरंदुल में भी इनके नेतृत्व में लौह अयस्क के उत्पादन में नया रिकार्ड बनाने की उम्मीद है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news