दन्तेवाड़ा

पार्षद ने यात्रियों के रूकने के लिए करवाई व्यवस्था
08-Jul-2024 10:30 PM
पार्षद ने यात्रियों के रूकने के लिए करवाई व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 8 जुलाई। बचेली नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर, बजरंग चौक के समीप बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए वार्ड पार्षद मनोज साहा द्वारा उनके रूकने की व्यवस्था करवाई गई है।

वार्ड क्रं. 12 के पार्षद ने अपनी निधि से यात्रियों के लिए चबूतरा निर्माण कर स्टील चेयर की व्यवस्था की है। अब यात्री यहां बैठकर बसों की प्रतिक्षा कर सकते हंै। स्टील रेलिंग से बने सुंदर प्रतिक्षालय के पीछे ‘‘आई लव बचेली’ ’  का लाईट से जगमगता बोर्ड लगाया गया है।

यात्रियों सहित नगरवासी यहां फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे हंै। यह यात्री प्रतिक्षालय वाला क्षेत्र बचेली नगर पालिका के वार्ड क्रं. 13 के अंतर्गत आता है, इसके बावजूद वार्ड क्रं. 12 के पार्षद द्वारा जनहित का कार्य कर रहे हंै।

दरअसल, नगर के सडक़ चौड़ीकरण व गौरव पथ निर्माण के दौरान मुख्य मार्ग के सभी यात्री प्रतिक्षालायों को तोड़ा गया था। यात्रियों को ऐसे ही खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता था। पार्षद के इस प्रयास से हनुमान मंदिर के पास प्रतिक्षा करने वाले यात्रियों को थोड़ी सुविधा हो गई। वहीं इस प्रयास से नगर में पार्षद की प्रशंसा हो रही है। इसके अलावा पार्षद मनोज साहा के द्वारा अपनी निधि के उपयोग अन्य जनहित कार्यों में कर रहे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news