दन्तेवाड़ा

पढ़े दंतेवाड़ा - लिखे दंतेवाड़ा योजना शुरु
10-Jul-2024 2:42 PM
पढ़े दंतेवाड़ा - लिखे दंतेवाड़ा योजना शुरु

शिक्षा में मिलेगा बेहतर परिणाम - विधायक

दंतेवाड़ा, 10 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने विशेष अभियान संचालित किया गया है। ‘‘पढ़े दंतेवाड़ा - लिखे दंतेवाड़ा’’ योजना की शुरुआत मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में  विधायक चैतराम अटामी द्वारा मंगलवार को किया गया। उन्होंने कहा कि  इस योजना से शिक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा देश के 115 आकांक्षी जिलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। ‘‘पढ़े दंतेवाड़ा - लिखे दंतेवाड़ा’’ कार्यक्रम के संचालन से, जिले में, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त होगा। 

इस कार्यक्रम में ’’बचपन बनाओ, विनोबा प्रथम फाउंडेशन एवं अन्य स्वयं सेवकों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके जरिये बच्चों में कक्षा अनुरूप दक्षता हासिल हो पाएगी। जिससे कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चे पाठ्यपुस्तक को बेहतर ढंग से समझ बनाते हुए, अध्ययन कर पाएंगे। साथ ही बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षा की भी व्यवस्था किया जाएगा, जिससे जो बच्चे एफएलएन के तहत भाषा एवं गणित में लक्ष्य प्राप्ति कर सकेंगे।

‘‘पढ़े दंतेवाड़ा लिखे दंतेवाड़ा’’ कार्यक्रम में भाषा एवं गणित में क्रमश: अक्षर, शब्द, अनुच्छेद कहानी तथा अंक, संख्या, जोड़ एवं घटाओ को बेहतर ढंग से परिभाषित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय में बेसलाइन, मिडलाइन एवं एण्डलाइन आंकलन आयोजित होंगे और बेसलाइन टेस्ट का आयोजन माह जुलाई में लिया जाएगा, जिसका आंकलन दूसरे संकुल के शिक्षकों के द्वारा करवाने के निर्देश दिये गये है। साथ ही इस आधार पर जिन बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा की आवश्यकता होगी, उन्हें समूह में विभाजित करते हुए उपचारात्मक शिक्षा प्रदान किया जाएगा और आवश्यकता होने पर, शिक्षकों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 
इस हेतु प्रत्येक विकासखण्ड से दो स्रोत समन्वयक के रूप में नामित होगें। इसके लिए डाइट का भी सहयोग लिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news