दन्तेवाड़ा

एक पेड़ मां के नाम अभियान: एनएमडीसी कर्मियों ने रोपे पौधे
15-Jul-2024 3:12 PM
एक पेड़ मां के नाम अभियान:  एनएमडीसी कर्मियों ने रोपे पौधे

हर माह पेड़ लगाने व संरक्षण का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किंरदुल,  15 जुलाई। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू किए गये अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’  के तहत दंतेवाड़ा जिला के लौह अयस्क परियोजना एनएमडीसी किरंदुल के छनन संयंत्र कर्मियों ने भी पौधे रोपे।

 पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए शुक्रवार को छनन संयंत्र प्रथम एसपी वन के कर्मचारियों द्वारा संयंत्र परिसर में अशोक, कटहल, बादाम, नींबू, लीची, नीम, आम जैसे फलदार व छायादार पौधे रोपे गये। साथ ही पौधे के संरक्षण व देखभाल का संकल्प भी लिया।

 इन कर्मचारियों ने पर्यावरण दिवस से हर माह पेड़ लगाने के संकल्प के साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली है। प्रत्येक माह अपने कार्यक्षेत्र के आसपास पौधे लगा रहे हंै। इनका कहना है कि पेड़ लगाने से हमारे प्रकृति का संतुलन बना रहेगा, पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। इसके साथ ही सभी से पेड़ लगाने की अपील भी की।

इस दौरान अरूण नेताम, योकेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, कैलाश कुमार, योगेश नाग, डेनियल एवं अन्य एसपी 1 कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news