दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी की दो परियोजना बचेली व किरंदुल को जोडऩे वाली मार्ग बदहाल
15-Jul-2024 3:13 PM
एनएमडीसी की दो परियोजना बचेली व किरंदुल को जोडऩे वाली मार्ग बदहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 15 जुलाई। लौह अयस्क नवरत्न कम्पनी एनएमडीसी की दो परियोजना बचेली व किरंदुल को जोडऩे वाली सडक़ की हालत बद से बदतर हो चुकी है। बचेली के मुख्य मार्ग पुराना मार्केट के पास गड्ढे इतने हैं कि ये समझ पाना मुश्किल है कि सडक़ पर गड्ढे हंै या गड्ढों में सडक़ है। इन मार्ग पर चलना मतलब हादसों को आमंत्रण देना है।

खनिज सम्पदा से भरपूर ये क्षेत्र एक अच्छी सडक़ के लिए तरस रहा है। गड्ढों से भरी इस सडक़ पर दुपहिया वाहन मे चलना मतलब मौत को दावत देना है। पुराना मार्केट क्षेत्र मे सडक़ों पर गड्डे कीचड़ और दोनों तरफ खड़ी बड़ी वाहने इस मार्ग से यात्रा करने वालो के लिए  रोमांचित बनाते हुए खतरे को और बढ़ा दे रही है।

प्रतिदिन सैकड़ों दस चक्का वाहन, दर्जनों बसें, कारें चलती है। सडक़ की स्थिति ऐसी कि दुपहिया वाहन चालक जब इस पर चलते है तो पता नहीं कब गिर जाये। छोटी बड़ी घटनायें आये दिन हो रही है। सबसे बड़ा सिर दर्द उनलोगो क लिए है जो प्रतिदिन अपने कार्य स्थल व अन्य कार्यों के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करते हंै।

 पुराना मार्केट वाले क्षेत्र में प्रतिदिन लोग गिर रहे हैं और चोट का शिकार हो रहे हैं, साथ ही मेन रोड होटल हिलटॉप के पास बड़ा सा गड्ढा हो गया है, जहाँ लोग दुपहिया वाहन से हर दिन गिर रहे हैं और छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

 करोड़ों का राजस्व इस क्षेत्र से बावजूद एक अच्छी सडक़ नहीं

लौह अयस्क से भरपूर यह बैलाडीला पहाड़ जिसमें इस अयस्क का खनन देश के इस्पात मंत्रालय के अधीन कार्यरत सार्वजनिक उपक्रम नवरत्न कम्पनी एनएमडीसी कर रही है। साथ ही आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील कम्पनी भी किरंदुल में है जो लौह अयस्क का परिवहन कर रही है।  कहने का मतलब ये है कि करोड़ों का राजस्व शासन प्रशासन को मिल रहा है इसके बावजूद विडंबना ये है कि एक अच्छा सडक़ नहीं है।

शिकायत कर थक चुके लोग

इस समस्या को लेकर नगरवासियों ने शासन प्रशासन, सांसद, विधायक, कलेक्टर, लोक निर्माण विभाग सभी को लिखित व मौखिक अवगत कराकर थक चुके हैं। सिवाय आश्वासन के कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

पुराना मार्केट के नगरवासियों का कहना है कि करोड़ों का फंड दंतेवाड़ा को दिया जा रहा है, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है। कई बार शिकायत के बाद में भी जिम्मेदारो तक जू तक नहीं रेंगती है। लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है। चुनाव से पहले हर पार्टी के नेताओं का आना हुआ। सभी वादा करते हैं-हम जीते तो सडक़ बनवा दिया जाएगा, लेकिन चुनाव होकर 8 माह गुजर चुका है लेकिन यहां न कोई नेता का दर्शन है न किसी भी जनप्रतिनिधियों का।

दंतेवाड़ा से भांसी, बचेली होते हुए किरंदुल तक 40 किमी लंबी सडक़ का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 100 करोड़ रूपये से अधिक है। जिसमें चौड़ीकरण व पुल-पुलिया, रिटर्निंग वॉल व नाली शामिल है। दंतेवाड़ा से भांसी तक सडक़ की स्थिति उतनी खराब नहीं थी, जबकि पोरोकमेली से लेकर बचेली होते हुए किंरदुल तक सडक़ जर्जर व दयनीय अवस्था में है। इसके बावजूद विभाग द्वारा दंतेवाड़ा से भांसी के बीच के सडक़ का कार्य पहले शुरू किया गया।

कार्य चल रहा है, गड्ढों को जल्द भरा जाएगा- मुख्य कार्यपालन अभियंता

एसएल ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग दंतेवाड़ा का कहना है कि दंतेवाड़ा से किंरदुल सडक़ का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, वर्तमान में ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा है। बारिश के बाद कार्य में तेजी आएगी। फिलहाल सडक़ पर जो गड्ढे हैं, उसे जल्द ही भरा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news