धमतरी

कारगिल विजय दिवस पर एक दिन शहीदों के नाम कार्यक्रम
27-Jul-2024 2:21 PM
कारगिल विजय दिवस पर एक दिन शहीदों के नाम कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 जुलाई।
शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी प्रभारी प्राचार्य प्रो. जयराम कुर्रे के मार्गदर्शन एवं प्रो.कौशल नायक विभागाध्यक्ष वनस्पतिविभाग के संयोजन में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार हो एवं शहीदों के प्रति सम्मान की भावना प्रत्येक भारतीय में उत्पन्न हो। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलित कर कारगिल के शहीदों के नाम दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई । प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश किसी सीमा से नहीं अथवा वहां के नागरिकों एवं प्राकृतिक संसाधनों से होता है एवं प्रत्येक नागरिक अपने कत्र्तव्यों से देश की सेवा कर सकते है। अमृतांशु ने अपनी स्वरचित कविता कारगिल के वीर शहीदों के नाम किया। डॉ.ममता सौरज, प्रमोद कुमार चौरे एवं यशोदा ने अपने विचार व्यक्त किये। सागर मंडावी ने देशभक्ति गीत गाकर समा बांधा। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ.अंबा शुक्ला ने किया एवं डॉ.दीपा देवांगन ने आभार प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों को देष सेवा के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो.हितेशा नंद ठाकुर, प्रो.लालमन बेरवंश,  प्रो.कविता नारंग, डॉ.शिवेन्द्र धुर्वे, डॉ.संध्यारजनी मिश्रा, डॉ.ममता सौरज, डॉ.गायत्री साहू, उर्वशी साहू, अविरल तिवारी, सीता नेताम, मनोज बारले, कृष्णकुमार सिन्हा सहित 150-160 की संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news