दन्तेवाड़ा

आदिवासी हल्बा समाज ने मनाया शक्ति पर्व
27-Dec-2020 9:07 PM
   आदिवासी हल्बा समाज ने मनाया शक्ति पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 27 दिसंबर। सुभाषनगर स्थित हल्बा समाज भवन में शनिवार को आदिवासी हल्बा समाज का शक्ति पर्व मनाया गया। मुख्य अतिथि एनएमडीसीी बचेली के अधिशासी निदेशक अशोक कुमार प्रजापति के द्वारा हल्बा समाज का झंडा फहराकर किया गया। तत्पश्चात समाज की आराध्य देवी दंतेश्वरी माई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया।

    मंच पर मुख्य अतिथि श्री प्रजापति एवं सहायक महाप्रबंधक नरेन्द्र अंबादे का पुष्पगुच्छ तथा पंरपरा अनुसार पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। उसके बाद सभी समाजिक पदाधिकारियों द्वारा शक्ति दिवस पर्व समाज का एकता का संदेश दिया गया।

अधिशासी निदेशक द्वारा अपने उद्बोधन में हल्बा समाज को शक्ति पर्व पर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षक बीएस कोसमा, अध्यक्ष सुरेश सहारे, सचिव वेदप्रकाश कोठारी, युवा प्रभाग अध्यक्ष नोमेश पिद्दा, सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा के महासचिव धीरज राना, पी आर कोलियारा,लक्ष्मीकांत भोयर,महेंद्र कोकिला,परदेशी कोसमा, नूतन ठाकुर, चन्दर राम ठाकुर,राजेश भुआर्य, विकास ठाकुर,पीताम्बर देहरी, मुरली रावटे,खोमन तारम, किशोर चनाप, थलेश ठाकुर, दीलिप चिराम, वरिष्ट समाजिक कार्यकर्ता दयालु राम केराम, अनूप घरत,मोहन ठाकुर,चैतराम ठाकुर, विजय भंडारी, कुलेश्वर पीयूष,नरेंद्र पुजारी, हूसन रावटे,महेश ठाकुर, समारू,सन्तोष ठाकुर,महिला प्रभाग अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला ठाकुर,सचिव श्रीमती ममता राना,कोषाध्यक्ष माधुरी ठाकुर, कुलेश्वरी तारम ,तरुणा भोयर, सीमा कोठारी,खोमेश्वर सहारे,साथ ही हल्बा आदिवासी समाज के सभी सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news