दन्तेवाड़ा

समाज की एकता पर बल, मैलावाड़ा में शक्ति दिवस
27-Dec-2020 10:55 PM
 समाज की एकता पर बल, मैलावाड़ा में शक्ति दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 दिसंबर। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा विकासखंड के मैलावाड़ा गांव में शनिवार को शक्ति दिवस का गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान वक्ताओं ने समाज की दशा दिशा पर अपने विचार रखें। गांव के आस्था केंद्र माता गंगनादेई मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय हलबा हलबी समाज के जिलाध्यक्ष दशा रामनाग द्वारा समाज के ध्वज को फहराया गया। इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा द्वारा मां दंतेश्वरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तूलिका कर्मा ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना की। उन्होंने हलबा हलबी समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी नें समाज की एकजुटता पर बल दिया।

श्री अटामी नें आयोजनकर्ताओ को बधाई दी। शिवसेना दंतेवाड़ा के जिलाध्यक्ष महेश स्वर्ण ने कहा कि शक्ति दिवस से समाज को बल मिलता है।इससे सामाजिक एकता में सुदृढ़ता आती है।जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम ने भी शक्ति दिवस की सराहना की।समाज के जिला अध्यक्ष दशा राम नाग ने प्रेरक संबोधन में कहा कि समाज के सदस्यों को व्यसन त्यागना चाहिए। नशा मुक्ति और मुर्गा बाजार से समाज के सदस्यों को दूर रहना चाहिए। इससे समाज की उन्नति होगी। समारोह को थाना प्रभारी को कुआकोंडा प्रदीप बिसेन ने भी संबोधित किया। उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन समाज के महासचिव एडी नाग ने किया। मंच संचालन हरि  डेगल और रामचंद्र नागेश में किया।

 बुजुर्गों का  सम्मान

इस अवसर पर अतिथियों ने समाज के संयोजकों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमें दशा राम नाग, एडी नाग समाज के वरिष्ठ सदस्य राम सिंह  नाग, सरपंच मैलावाड़ा सावन नाग और रामलाल राम लाल डेगल को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news