दन्तेवाड़ा

आवारा कुत्तों का आतंक, बच्ची को काटकर किया घायल
28-Dec-2020 9:49 PM
 आवारा कुत्तों का आतंक, बच्ची को काटकर किया घायल

  सुबह की सैर पर जाने से भी कतरा रहे लोग  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 दिसंबर। नगर में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जहां-तहां कुत्ते झुंड में नजर आ जाते है। इन आवारा कुत्तों के काटने का भय हमेशा बना रहता है। सोमवार सुबह वार्ड क्रं. 4 की एक बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह से काट लिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा अपोलो अस्पताल बचेली में इलाज करवाया गया।

आवारा कुत्तों से राहगीर परेशान हैं। नगर के हर जगह पर अक्सर इन कुत्तों के झुंड को बैठे या घूमते देखा जा सकता है। आलम यह है कि इन कुत्तों के डर से लोग सुबह सैर करने घर से निकलने में कतरा रहे है। कई बार ये कुत्ते आपस में लड़ते  झगड़ते दिखते हैं, जिसके कारण दोपहिया चालकों को इनमें उलझकर गिरने का खतरा बना रहता है। कई बार ये बाईक या कार के पीछे भागते हंै। इन सभी के बावजूद पालिका आवारा कुत्तों की समस्या से निजाद दिलाने कोई विशेष कदम नहीं उठा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news