दन्तेवाड़ा

नामांतरण कार्यों में लाएं तेजी-कलेक्टर
29-Dec-2020 5:54 PM
 नामांतरण कार्यों में लाएं तेजी-कलेक्टर

दंतेवाड़ा, 29 दिसंबर । कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भू-अर्जन के कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं केऔर साथ ही विभिन्न विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में उन्होंने ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरणों के प्रतिशत को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने विवादित-अविवादित नामांतरण, बंटवारा के कार्यों की जानकारी ली और साथ ही इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य जिलों के नामांतरण बंटवारा की स्थितियों से तुलनात्मक जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व वृद्धि के लिए वसूली के कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू अर्जन के  मुआवजा वितरण, पंजीकृत खसरों की जानकारी ली। उन्होंने निजी खातेदार सह- खातेदार एवं आधार प्रविष्टि की जानकारी ली। उन्होंने डिजिटल हस्ताक्षर  के कार्यों पर नवीनीकरण के कार्य करने के भी निर्देश दिए। 

उन्होंने नगरी क्षेत्रों में अतिक्रमण व्यवस्थापन पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों की जानकारी ली साथ ही आय, जाति, निवास, लोक सेवा गारंटी इत्यादि के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके साथ ही राजस्व संबंधी समस्त रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा सहित राजस्व विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news