महासमुन्द

डीईओ कार्यालय में हेल्प डेस्क
30-Dec-2020 4:12 PM
डीईओ कार्यालय में हेल्प डेस्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 30 दिसम्बर।
महासमुन्द जिले में शिक्षकों के लगभग 300 पद खाली हैं। अभ्यर्थियों को प्राथमिकता भरने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की है। विभाग ने संयुक्त संचालक कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाया गया है। समस्या होने पर आवेदक यहां संपर्क कर सकते हैं। शिक्षक के लिए 28 दिसम्बर तक अंतिम तिथि थी। 

वहीं सहायक शिक्षक के लिए 31 दिसम्बर और सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 21 दिसम्बर से 2 जनवरी, 2021 तक है। स्कूलों में खाली सहायक शिक्षकों के पद पर भर्ती जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से लिया जाएगा। राज्य के स्कूलों में सहायक शिक्षक ई व टी संवर्ग विज्ञान समूह में 4000 पद रिक्त हैं। इन पदों पर अभी भर्ती होनी है। इसके लिए एक वेब पोर्टल बनाया गया है।

 बता दें कि रायपुर संभाग समेत प्रदेश के सभी जिलों में खाली शिक्षकों के 14 हजार 580 पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग में प्रकिया जारी है। व्यापमं ने खाली पदों को भरने परीक्षा लेकर मेरिट सूची जारी कर दी है। 

व्याख्याता के पदों पर भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय में दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। व्यापमं ने मेरिट लिस्ट भी जारी की है। लिस्ट के अनुसार ही शिक्षकों को रायपुर बुलाया जा रहा है। शिक्षकों के चयन की प्रकिया तीन स्तर पर की जा रही है। शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होनी है, लेकिन हार्ड कॉपी भी शिक्षा विभाग के दफ्तर में जमा करनी होगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news