महासमुन्द

ऑनलाइन ठगी से बचने की दी जानकारी
30-Dec-2020 4:14 PM
ऑनलाइन ठगी से बचने की दी जानकारी

नक्सल प्रभावित तिलाईमाल में पुलिस अफसरों ने किया स्वीकृत रंगमंच का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 30 दिसम्बर।
कल 29 दिसम्बर को सरायपाली थाने के नक्सल प्रभावित बलौदा चौकी क्षेत्र में बाईक पेट्रोलिंग,् नक्सल गश्त सर्चिंग हुई। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम तिलाईमाल पहुंचकर पुलिस मुख्यालय रायपुर के जवानों ने स्वीकृत रंग मंच निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।

हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम में ग्रामीणों को ऑनलाईन ठगी, एटीएम फ्राड, युपीआई पिन ठगी, ओटीपी, पासवर्ड आदि का उपयोग कर होने वाली ठगी की जानकारी दी गई। साथ ही इससे बचने के उपाय बताए। वहीं ग्र्रामवासियों को पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी तरह गांव को नशा मुक्त करने, समस्त नशा सम्बंधी व्यसनों से दूर रहने की समझाईश दी गयी। ग्राम में नक्सल गतिविधियां होने पर तत्काल जानकारी देकर नक्सल उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी तथा गांव के वरिष्ठ नागरिकों को श्रीफल व साल, बच्चों को पढाई हेतु प्रोत्साहित करते हुये उन्हें कापी, पेन, बिस्टिक, चॉकलेट वितरण किया गया। 

इस दौरान ग्राम सरपंच खिरोजनी कुम्हार, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुम्हार एवं अन्य ग्रामवासियों के द्वारा गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव सम्बंधी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के समक्ष रखा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल ठाकुर ने जिलाधीश महासमुन्द तथा जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को गांव के समस्याओं को अवगत कराने एवं समस्या के निदान हेतु हर संभव प्रयास की बात कही गयी।  उपरोक्त अभियान में जिला महासमुन्द के पुलिस अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले, नितिश नायर,  वीणा यादव, चन्द्रकांत साहू,  जितेन्द्र विजयवार, अनिल पालेश्वर तथा सरायपाली अनुभाग के पुलिस स्टाफ  शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news