महासमुन्द

राष्ट्रीय शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित स्कूलों का नए साल के पहले दिन से होगा ऑडिट
30-Dec-2020 4:18 PM
राष्ट्रीय शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित स्कूलों का नए साल के पहले दिन से होगा ऑडिट

महासमुन्द, 30 दिसम्बर। महासमुन्द जिले में राष्ट्रीय शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित समस्त हाई, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के खातों को सत्र 2019-20 हेतु वैद्यानिक अंकेक्षण ऑडिट किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पहले अंकेक्षण अगस्त 2020 में होना था। जिसे कोविड.19 के चलते स्थगित कर दिया गया था। इसमें बैंक पासबुक, रोकड़ बही, कैशबुक, खाता बही ,लेजर के अलावा एडवांश रजिस्टर स्टॉक पंजी, शाला विकास समिति बैठक पंजी आदि का अंकेक्षण किया जाएगा।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2021 से ऑडिट होगा। विकासखण्ड सरायपाली में 1 जनवरी को शासकीय बालक आदर्श हायर सेकेण्ड्री स्कूल में, बसना विकासखण्ड में 2 जनवरी आदर्श बालक हायर सकेण्ड्री स्कूल बसना में, पिथौरा विकासखण्ड में 4 जनवरी को शासकीय कन्या हायर सेकेण्ड्र स्कूल में एवं 5 जनवरी को विकासखण्ड बागबाहरा के शासकीय आदर्श हायर सेकेण्ड्री स्कूल में ऑडिट होगा। इसी तरह महासमुन्द विकासखण्ड में 6 जनवरी को शासकीय आशी बाई गोलछा हायर सेकेण्ड्री महासमुन्द में ऑडिट रखा गया है। सभी का समय पूर्वाह्न 11 बजे निर्धारित है। अनुपस्थित या ऑडिट नहीं कराए जाने पर जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news