महासमुन्द

शुक्रवार से सभी शराब दुकानों की निगरानी करेंगे आप के पदाधिकारी
31-Dec-2020 3:50 PM
शुक्रवार से सभी शराब दुकानों की निगरानी करेंगे आप  के पदाधिकारी

महासमुन्द, 31 दिसम्बर। जिले में शराब दुकानों में अवैध शराब बेचने की लगातार आ रही शिकायत के बाद आम आदमी पार्टी अब 1 जनवरी से सभी दुकानों की निगरानी करने का फैसला लिया है। 

आप कार्यकर्ता इस दौरान शराब दुकानों का विडियोग्राफी कर सभी डिटेल नोट करेंगे। वहीं 25 जनवरी को दुकानों के डाटा से अपने नोच डाटा का मिलान करेगी। मिलान गलत होने पर 31 जनवरी को महासमुन्द से पद यात्रा निकालकर इसकी शिकायत राज्यपाल और सीबीआई व केन्द्रीय सतर्कता आयोग से करेगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा है कि हमने 4 नवम्बर को अवैध शराब की बिक्री सरकारी मदिरा दुकानों से होने की शिकायत की थी। इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बिना स्कैनिंग के शराब की बिक्री की जा रही है। दो महीने शिकायत होने के बावजूद भी जांच के नाम पे संरक्षण दिया जा रहा है। 

श्री चंद्राकर ने बताया कि इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि यह सीएम हाउस के निर्देशन में हो रहा है कोई कुछ नहीं कर सकता। अवैध मदिरा का धंधा जिले में चल रहा है, जिस पर अब आम आदमी पार्टी ने प्रशासन के इस रवैये पर आगे की रणनीति तय करते हुए इसकी सूचना शासन-प्रशासन को दे रही है। इसलिए अब हम 1 जनवरी से जिला के सभी शराब दुकानों की निगरानी रखेंगे। जो भी गाड़ी से शराब की पूर्ति की जाएगी, उसकी सम्पूर्ण डिटेल नोट करेंगे व फोटो खींचकर वीडियो बनाएंगे। आगामी 25 जनवरी को ये शराब आवक का डाटा मिलान जिला आबकारी विभाग के सरकारी आवक डाटा से किया जायेगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news