महासमुन्द

संग्रहण केंद्रों के लिए समितियों से धान का उठाव शुरू
31-Dec-2020 3:51 PM
संग्रहण केंद्रों के लिए समितियों  से धान का उठाव शुरू

जिले की सौ समितियों में बफर लिमिट से अधिक धान जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 31 दिसम्बर।
धान संग्रहण केंद्रों के लिए समितियों से धान का उठाव शुरु हो गया है। इससे उपार्जन केंद्रों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि जिले में 100 समितियां ऐसी हैं जहां बफर लिमिट से अधिक धान जाम है। यहां खरीदी कभी भी प्रभावित हो सकती है। 
जिला विपणन खाद्य विभाग ने इसलिए संग्रहण केंद्रों के उठाव के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपार्जन केंद्रों में अधिक जाम धान होने के बाद अधिकारियों ने संग्रहण केंद्रों के उठाव के लिए प्रक्रिया शुरू कराई है। 

उपार्जन केंद्रों से 3 हजार क्विंटल धान का समितियों से उठाव संग्रहण केंद्र के लिए कर लिया गया है। वहीं मिलर्स भी मिलिंग के लिए उठाव कर रहे हैं। मिलर्स ने भी उपार्जन केंद्रों से 10 लाख क्विंटल का धान उठाव कर लिया है। 

अरवा मिलर्स के बाद अब उसना मिलर्स धान उठाएंगे। पंजीयन की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। जैसे ही पंजीयन व अन्य प्रक्रिया पूरी होती हैए उसना मिलर्स तेजी से मिलिंग के लिए धान उठाएंगे। खाद्य अधिकारी नीतिश त्रिवेदी का कहना है कि संग्रहण केंद्रों में धान अधिक जाम हो रहा था। वहीं मिलिंग के लिए उसना राइस मिलर्स भी पंजीयन करा रहे हैं। वे भी मिलर्स जल्द धान का उठाव करेंगे। जिसके बाद उपार्जन केंद्रों में धान कम हो जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news