महासमुन्द

एक छत के नीचे मजदूर, छोटे- बड़े दुकानदार से लेकर व्यापारी वर्ग के बच्चे
31-Dec-2020 3:56 PM
एक छत के नीचे मजदूर, छोटे- बड़े दुकानदार से लेकर व्यापारी वर्ग के बच्चे

शिक्षा शोध केन्द्र तेंदुवाही में जीवन विद्या शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 31 दिसम्बर।
जिले के पटेवा क्षेत्र स्थित शिक्षा शोध केन्द्र तेंदुवाही में अमीरी-गरीबी और अपने-पराये के भेद मिटाने को लेकर संचालित जीवन विद्या शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मजदूर से लेकर व्यापारी वर्ग के 30 गांवों के 60 परिवार शामिल हुए। इस दौरान डबल रोटी बेचने वालों के बच्चों ने सबके लिए खाना बनाया। शिविर में 100 से अधिक प्रतिभागी बच्चों को ज्ञानदान मिला। मानवीय शिक्षा शोध केन्द्र तेंदुवाही के संचालक शिक्षक गेंदलाल कोकडिय़ा ने बताया कि शिविर में एक छत के नीचे डबल रोटी बेचकर परिवार चलाने वाले से लेकर हावेस्ट्रर चलाने वाले और एक मजदूर से लेकर बडे दुकानदार व व्यापारी वर्ग के बच्चे भी शामिल हुए।

शिविर में किसी परिवार ने लौकी, किसी ने सेमी, किसी ने मूली, किसी ने गाजर, किसी ने अपने घर में बनाई पकवान व मिठाईयां, किसी ने दूध-मही तो किसी ने कद्दू लाया। शिविर में व्यवहाराभ्यास, कर्माभ्यास, चिंतनाभ्यास पर विशेष रूप से जोर दिया गया। सभी बच्चों को कार्यकुशल व समृद्ध होने के लिये समृद्धि का अर्थ समेत, सब्जी-भाजी स्वयं से काटने, बनाने, रखिया से बड़ी बनाने, दाल बनाने आदि का भी महत्व बताया गया। कर्माभ्यास के तहत हर बच्चे ने आश्रम व घर की साफ.-सफाई, झाडू.पोंछा, बर्तन की सफाई स्वयं से करना, आदि व्यवहाराभ्यास के बारेे में सिखाया गया तथा  सम्बोधन, सहयोग, आज्ञापालन, सेवा आदि के बारे में बताया गया। वहीं मन को स्वस्थ रखने के नियमों की जानकारी भी दी गई।

शिविर में आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी जीवन विद्या शिविर के तहत देते हुए कोकडिया ने बताया कि बच्चे जंकफूड व रिफाइंड तेल से ज्यादा अस्वस्थ हो रहे हैं। इलाके कारण उत्पादन गतिविधि व परिश्रम से जी चुराना मुख्य है। जबकि मानव का शरीर परिश्रम के लिये बना हुआ है। सुबह उठना व गर्म पानी पीना, पानी पीने के नियम, खाने के नियम के बारे में भी चर्चा हुई। आश्रम में आये सभी बच्चों का आश्रम संचालिका राखी कोकडिया व रागेश्वर कोकडिया ने आत्मीय स्वागत कर प्रत्येक बच्चों को गिफ्ट के तहत ऑवला कैंडी का पैकेट देकर विदा किया। 

कोरोना काल में स्कूल, कॉलेज बंद पड़े हैं। ऐसे में जीवन विद्या शिविर के आयोजन को भरपूर जनसमर्थन मिला। पालकों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। मुख्य रूप से पाली खल्लारी गांव के समाजसेवक व गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता रामचरण ने 10 बच्चों समेत अनेक पालकों को भी शिविर में भेजा। इसी तरह सोनी लाल चिरको, शिवकुमार व सरस्वती चिरको ने अपने बच्चे समेत दो बच्चों को शिविर का लाभ दिलाई। ग्राम अमोरा से अन्नू व रितू ने भोजन व्यवस्था में मुख्य भूमिका निभाई। इसी तरह पिरदा गांव के कबीर सम्प्रदाय से राधा जी व गायत्री परिवार से गुलाब बाई व एक अन्य महिला ने सहभागिता दी। उत्तरप्रदेश व रायपुर एम्स से आए नमिता सोनी का परिवार, बच्चों के अलावा कछारडीह, रायतुम, रायगढ़ से बाबूलाल नायक, सुरेन्द्र गुप्ता इजारेदार, बरमकेला, मुकेश रायगढ़, चंद्रकला, प्रदीप पुरोहित, ममता पुरोहित, राजकुमारी आदि ने सहयोग दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news