महासमुन्द

किसान अपने निवास स्थान के आसपास खाली भूमि का उपयोग बाड़ी कार्य में करें, सब्जियों के उत्पादन के लिए फसल चक्र अपनाएं
03-Jan-2021 7:49 PM
 किसान अपने निवास स्थान के आसपास खाली भूमि का उपयोग बाड़ी कार्य में करें, सब्जियों के उत्पादन के लिए फसल चक्र अपनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 3 जनवरी। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने कृषकों को पोषण बाड़ी के लिए सलाह दी है कि किसान अपने निवास स्थान के आसपास के खाली भूमि का बाड़ी कार्य के लिए समुचित उपयोग करें। सब्जियों के उत्पादन के लिए फसल चक्र अपनाएं, जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करें, झाडिय़ों, लताओं एवं वृक्षों की समय-समय पर कटाई छंटाई करते रहें, बाड़ी में घेरा लगाएं, घेरा के लिए किसान जैव फैसिंग के रूप में नींबू, मेंहदी, करौंदा, सेसबेनिया आदि लगाएं, लता युक्त सब्जियों को पंडाल या फेंसिंग द्वारा सहारा दें। अधिक स्थान ना लें, टमाटर की फसल को लकड़ी द्वारा सहारा देना चाहिए, जिससे फल जमीन के संपर्क में न आएं, समय-समय में सिंचाई करें, बाड़ी में पानी का भराव न होने दें, रासायनिक दवाईयों के स्थान पर जैविक कीटनाशी दवाईयों का प्रयोग करें, कीट नियंत्रण के लिए प्रकाश फेरोमेन प्रपंच का प्रयोग करे तथा माहू जैसे कीट के लिए स्टीकी प्रपंच का प्रयोग करे एवं बाड़ी में अधिकतम उत्पादन हो इसके लिए संतुलित उद्यानिकी क्रियाएं अपनाई जाए। किसानों को रासायनिक कीटनाशी दवाईयों का कम से कम उपयोग करें, रासायनिक कीटनाशी दवाईयों के उपयोग के 5-10 दिन तक सब्जियों एवं फलों की तुड़ाई नहीं करनी चाहिए एवं घने छायादार वृक्षों को नहीं लगाना चाहिए।

                बसना विकासखण्ड के ग्राम हाड़ापथरा के किसान यादराम साव का डीएमएफ  बाड़ी विकास अंतर्गत चयन किया गया है। वे अपने बाड़ी में साग-सब्जी की खेती कर रहे हैं। किसान यादराम साव ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाता है। उनके द्वारा लगाई गई फसल से अनेक सब्जियों का उत्पादन हो रहा है। जिसमें प्रतिदिन के हिसाब से भिण्डी 10 किलोग्राम, बरबटी 5 किलोग्राम, टमाटर 10 किलोग्राम एवं बैंगन 15 किलोग्राम निकलता है। इसी प्रकार 2 दिवस के अंतराल में लौकी 20 नग, 3 दिवस के अंतराल में करेला 5 किलोग्राम एवं 5 दिवस के अंतराल में  मिर्च 1 किलोग्राम उत्पादित हो रहा हैं। जिससे उन्हें अच्छी लाभ प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि घर में सब्जी के उपयोग के साथ अब तक लगभग 35 हजार रुपए तक सब्जी का विक्रय उनके द्वारा किया जा चुका है। कृषि विभाग द्वारा उन्हें 20 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट, टमाटर बीज 5 ग्राम, बैंगन बीज 5 ग्राम, भिण्डी बीज 556 ग्राम, करेला बीज 40 ग्राम, लौकी बीज 40 ग्राम एवं मिर्च बीज 15 ग्राम उपलब्ध कराया गया था।

                इसी प्रकार ग्राम कलमीदादर के बाड़ी कृषक  अहिबरन सिदार ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्रदाय भिण्डी बीज के साथ-साथ बरबटी की फसल भी उनके द्वारा लिया जाता है। भिण्डी दो दिन के अंतराल में 18.20 किलोग्राम एवं बरबटी प्रतिदिन तीन किलोग्राम निकल रहा है। जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। बाड़ी कृषकों को विभागीय मैदानी अमले द्वारा समय-समय पर तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिससे आत्मनिर्भर होकर सफलतापूर्वक सब्जी उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम कछारडीह के कृषक नंदुराम पटेल को बाड़ी योजना के तहत् भिण्डी एवं लौकी के बीज तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद प्रदाय किया गया है। कृषक के द्वारा लगाई गई भिण्डी की फसल दो दिन के अंतराल मे 10-12 किलोग्राम निकल रहा है। जबकि जिले में 4000 बाड़ी क्रियान्वित है। जिससे प्रतिदिन लगभग 250 क्विंटल सब्जी का उत्पादन हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news