राजनांदगांव

लापरवाही, स्वच्छता दीदी कार्य से पृथक
04-Feb-2021 4:07 PM
 लापरवाही, स्वच्छता दीदी कार्य से पृथक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
बल्देवबाग एसएलआरएम सेंटर में सुपरवाईजर के पद पर मानदेयी स्वच्छता दीदी को कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता दीदी प्रमिला नारंग को अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नारंग द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं पाए जाने पर उनके द्वारा प्रमिला को कार्य से पृथक किया गया। 

आयुक्त ने बताया कि प्रमिला नारंग को एसएलआरएम सेंटर बल्देवबाग में बीते वर्ष 23 दिसंबर को निरीक्षण में गोबर खरीदी हेतु संधारित पंजी में गोबर विक्रेता का नाम का उल्लेख नहीं करना पाए जाने एवं रजिस्टर में मात्र गोबर की मात्रा का उल्लेख करने के कारण, इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति नहीं करने हेतु नोटिस जारी कर लापरवाही की पुनरावृत्ति पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का उल्लेख किया गया था।

इसके पश्चत कार्यालयीन पत्र 30 जनवरी द्वारा प्रमिला को शंकरपुर एसएलआरएम सेंटर के कर्मचारियों को संस्था एमपीकॉन लिमिटेड भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में बिना अनुमति के भेजने के कारण डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य प्रभावित करने के संबंध मेें नोटिस जारी कर इस संबंध में लिखित जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके संबंध में प्रमिला नारंग द्वारा अपना जवाब 30 जनवरी को प्रस्तुत किया, जो कि समाधानकारक होना नहीं पाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news