राजनांदगांव

नांदगांव के सभी हेल्थ सेंटरों में कोरोना टीकाकरण शुरू
04-Feb-2021 5:12 PM
नांदगांव के सभी हेल्थ सेंटरों  में कोरोना टीकाकरण शुरू

अब तक कुल 3 हजार 389 को लगा पहला टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
राजनांदगांव जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अब  सभी हेल्थ सेंटरों में गुरुवार को शुरू हो गया। जिले में अब तक 3 हजार 389 लोगों को पहले चरण के टीकाकरण का लाभ मिला है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण और शहरी स्तर में संचालित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण शुरू करने की तैयारी के साथ आज से लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मॉकड्रील भी किया था। 

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के मार्गदर्शन में आज से जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कोविन पोर्टल में कोविड वेक्सीनेशन के लिए पंजीयन सभी अधिकारी-कर्मचारियों से निर्धारित टीकाकरण दिवस पर संबंधित टीकाकरण सत्र स्थल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कोविड का टीका लगाने तथा महामारी नियंत्रण में सहभागी बनने की अपील की है। 

उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि जनसामान्य में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक संदेश का संचार हो तथा कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में व्याप्त भ्रामक स्थिति खत्म हो तथा कोविड वैक्सीनेशन के लिए नागरिक जागरूक व प्रोत्साहित हो सके। जिले में अब तक कुल 3389 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम खुराक से टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें किसी भी टीकाकृत लाभार्थी में किसी भी प्रकार की गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के प्रकरण दर्ज नहीं हुए हैं। कोविड वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित एवं प्रभावी है। 

डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के रोकथाम एवं नियंत्रण में मैदानी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कंटेनमेंट जोन, निगरानी कार्य, सामुदायिक सघन सर्वे, स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान सैम्पलिंग तथा कोविड समरूपी व्यवहार अपनाने प्रचार-प्रसार में मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले अमलों का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले में कार्यरत मितानिन आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर्स तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला व पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सकीय, पैरामेडिकल, नर्सिंग संवर्ग, प्रबंधकीय इत्यादि अमलों का योगदान सराहनीय रहा है। 

हेल्थ केयर वर्कर्स का प्रारंभिक चरण में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अत: समस्त पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर्स अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीनेशन निर्धारित सत्र स्थल में आकर वैक्सीनेशन कराएं और कोरोना महामारी के नियंत्रण में अपनी भागीदारी निभायें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news