राजनांदगांव

ऑनलाइन उद्यमिता विकास कार्यक्रम की कार्यशाला शुरु
06-Feb-2021 5:01 PM
 ऑनलाइन उद्यमिता विकास कार्यक्रम की कार्यशाला शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 फरवरी। शासकीय दिग्विजय कॉलेज में प्राचार्य बीएन मेश्राम के निर्देशानुसार 3 फरवरी को ऑनलाइन उद्यमिता विकास कार्यक्रम की कार्यशाला प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में समन्वयक दीपक गायकवाड़ समेत चयनित 30 छात्र शामिल थे। छात्र-छात्राएं 4 फरवरी से प्रारंभ होने वाली इस ऑनलाइन कार्यशाला में अपना मार्गदर्शन करेंगी। साइंस एंड टेक्नॉलाजी नई दिल्ली और शासकीय दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव संयुक्त रूप से इस कार्यशाला के सहयोगी हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और कुछ नया करने की प्रेरणा प्रदान करता है। साथ ही छात्रों के व्यक्तित्व विकास और उनके अंदर छुपी प्रतिभा को सामने लाने का कार्य करते हैं। 
प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. केएन प्रसाद ने इस तरह के कार्यक्रमों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने का सबसे सरल और सही रास्ता बताया। अंत में महाविद्यालय के रजिस्ट्रार दीपक कुमार परगनिहा ने भी छात्र-छात्रओं से आह्वान किया कि वे नौकरी की दौड़ में न पड़ते स्वयं का रोजगार स्थापित करें और नौकरी प्रदान करने वाले उद्यमी बने। 

कार्यक्रम समन्वयक श्री गायकवाड़ ने 30 दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय ठिसके ने किया। इस अवसर पर हरनाम सिंह अलरेजा, रवि साहू समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news