महासमुन्द

उचित मूल्य की दुकानों का संचालन जल्द शासकीय भवनों में करें-कलेक्टर
09-Mar-2021 5:00 PM
उचित मूल्य की दुकानों का संचालन जल्द शासकीय भवनों में करें-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 9 मार्च।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। 
उन्होंने राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत् जिले के गौठानों में की जा रही गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद के बारें में जानकारी लेते हुए कहा कि सप्ताह में कम से कम तीन दिन प्रत्येक गौठान में गोबर खरीदी का कार्य अनिवार्य रूप से कराएं। गौठान में महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट के शतप्रतिशत बिक्री कराने में गति लाने को कहा। उन्होंने कहा कि गौठान ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही ग्रामीणों और पशुपालकों के लिए अतिरिक्त आमदनी का जरिया भी है। इसलिए वित्तीय प्रबंधन और वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण से लेकर बिक्री तक का निर्धारण सुनिश्चित किया जाए। 

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार हुई वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री जिले के सम्बंधित शासकीय, अद्र्धशासकीय, संस्थानों जिन्हें खाद की आवश्यकता होती है, उन्हें अनिवार्य रूप से कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराएं। इसके अलावा जिले के किसानों को विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय कराने के लिए प्रेरित करने को कहा।

कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के निजी भवन में संचालित उचित मूल्य की दुकानों को शीघ्र ही सम्बंधित क्षेत्र के शासकीय भवनों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए है। इसके लिए रिक्त शासकीय भवनों का चिन्हांकन शीघ्र करने को कहा है ताकि आगामी माह से जिले के सभी दुकानें शासकीय भवनों पर संचालित किया जा सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शासकीय भवनों का चिन्हांकन कर स्थानांतरित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 47 उचित मूल्य की दुकान किराए के भवन पर संचालित है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 21 तथा शहरी क्षेत्र में 26 दुकानें शामिल है। जिले में 06 नवीन ग्राम पंचायत का गठन किया गया है। 
उन्होंने बताया कि बसना विकासखण्ड के नए ग्राम पंचायत चिर्राचुंवा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटित किया गया है तथा शेष 05 नए ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के लिए भवन आबंटित की जाएगी।

कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारी को ट्रेविस और चॉप कटर की सप्लाई शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के जिन गौठानों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। ऐसे गौठानों में सब्जी का उत्पादन करें। सिरपुर स्थित रायकेरा तालाब में नौका विहार के लिए बोट शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर पशु चिकित्सक सेवाएं के उप संचालक डॉ. डी.डी. झारिया, एस.आर.् डोंगरे,  डी.एल. नायक,  नीतिश त्रिवेदी, एन.एस. कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news