महासमुन्द

सफाई जांच के लिए टीम कभी भी पहुंच सकती है महासमुन्द
09-Mar-2021 5:01 PM
सफाई जांच के लिए टीम कभी भी पहुंच सकती है महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 9 मार्च।
शहर की सफाई की जांच के लिए टीम कभी भी महासमुन्द शहर पहुंच सकती है और शहर में सफाई को लेकर जनता से फीडबैक भी ले सकती है। जनता से फीड बैक लेकर ही टीम अच्छे रैंकिग व नंबर देगी। 
जनता सफाई को लेकर बेहतर जवाब दे इसके लिए शहर में पालिका तीन से चार बार सफाई अभियान चला रही है। अब तो रात में भी टीम शहर की सफाई में लगी हुई है। इसके अलावा प्रतिबंधित पॉलिथिन पर भी पालिका कार्रवाई कर रही है। शहर की तमाम नालियां, खुले मैदान सहित अन्य जगहों पर टीम कार्रवाई के तैनात है और लोगों को कचरा फेंकने से मना कर रही है। कचरा व अपशिष्ट पदार्थ कचरा गाड़ी में ही डालने की अपील कर रही है। सफाई की टीम शहर के अलावा जिन वार्डों में अत्यधिक गंदगी फैली है वहां प्रचार.प्रसार कर लगातार सफाई कर रही है। इसके साथ ही कर्मचारी स्वच्छता के साथ फीडबैक के लिए भी मेहनत करना शुरू कर दिया है।

नगर पालिका महासमुंद सहित महासमुंद, सरायपाली व बागबाहरा अपनी-अपनी कैटेगरी में स्वच्छता रैकिंग में हिस्सा ले रहा है। अगामी 31 मार्च तक ऑनाइन सिटीजन फीडबैक लिया जाएगा। इसमें 18 से 99 साल तक उम्र का कोई भी व्यक्ति शहर की स्वच्छता पर फीडबैक दे सकता है । 

इसके लिए कुल 1500 नंबर निर्धारित किए गए हैं। जिस निकायों की व्यवस्था फीडबैक के आधार पर बेहतर होगा, उन्हें सार्वाधिक अंक व कैटेगरी वाइज उनकी रैंकिंग तय की जाएगी। 
पालिका की सफाई टीम के अलावा मिशन क्लीन सिटी की टीम भी लगातार शहर के कोने.कोने में सफाई कर रही है। इससे शहर की सफाई व्यवस्था पर काफी सुधार आया है। अब लोग गली में कचरा फेंकने के बजाए कचरा गाड़ी में कचरा दे रहे हैं, जिसके चलते अब गलियों में कचरा नहीं दिखता है। पिछले साल पालिका स्वच्छता रैंकिंग में पालिका पांचवे स्थान पर था। इस बार भी शहर को प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन रहे इसके लिए शहर को साफ.सुथरा रखा जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news