महासमुन्द

अभियान करुणा: वृद्धाश्रम में रह रहीं वृद्धा को बेटे-बहू के पास पहुंचाया
11-Mar-2021 4:29 PM
 अभियान करुणा: वृद्धाश्रम  में रह रहीं वृद्धा को बेटे-बहू  के पास पहुंचाया

बुजुर्ग मां को बेटी ने निकाल दिया था, वह भी अब घर में है 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 मार्च।
महासमुन्द जिला विधिक प्राधिकरण ने अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही शहर के वृद्धाश्रम में रह रहीं वृद्धा को उनके बेटे व बहू के पास पहुंचाया। मालूम हो कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इसी साल मार्च से ही राज्य में करुणा अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान खासकर बुजुर्गों के लिए ही है। इसके तहत  यह वृद्धा अपनी बहू से विवाद के बाद से शहर के आशियाना वृद्धाश्रम में रह रही थी। 

जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव मोहम्मद जहांगीर तिगाला ने बताया कि मार्च महीने से ही राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा करुणा योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत ऐसे मां-बाप जो अपने जीवन में अपनी संतानों को संपत्ति के साथ बहुत कुछ प्रदान करते हैं, लेकिन वृद्धावस्था में उन बुजुर्गों को उनके संतान उनका भरण-पोषण नहीं करते हैं। ऐसे बुजुर्गों को ट्रैस करके उनको भरण-पोषण दिलाना इस योजना का उद्देश्य है। इसी के तहत हमने आशियाना वृद्धाश्रम से एक वृद्धा को ट्रेस किया। 

इसी तरह फरवरी माह में जिले की एक वृद्धा  को उसकी ही बेटी ने घर से निकाल दिया था। यह घर वृद्धा  के पति के नाम पर ही था।  लेकिन बेटी ने उन्हें निकाल दिया था। इस सम्बंध में जिला विधिक प्राधिकरण ने संज्ञान में लिया और एसडीएम को पत्र के माध्यम से उनका पुन: गृह प्रवेश कराया। 

इसी के तहत वृद्धा आश्रम में कमलाबाई बदला हुआ नाम मिलीं जो कई दिनों से अपनी बहू से विवाद के बाद यहां रह रही थीं। इस पर उसके बेटे व बहू दोनों को समझाइश दी गई और वृद्धा को उनके घर भेजा गया। घर भेजने के साथ ही उनकी हर महीने मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिसके तहत वॉलंटियर्स उनके घर जाकर उनका हाल-चाल जानेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news