महासमुन्द

गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चला चार दिवसीय अभियान
11-Mar-2021 4:32 PM
गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चला चार दिवसीय अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 मार्च।
शहर की कई स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा शहर से लगे हुए गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चार दिवसीय अभियान चलाया गया जिसके तहत ग्राम परसदा ब के तुमाडबरी बांध क्षेत्र पर कार्य कर इलाके को प्लास्टिक मुक्त किया गया।

 इस अभियान में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के साथ अन्य पुलिस जवानों ने भी भागीदारी निभाई। अभियान में शहर के विभिन्न पर्यावरण संरक्षण और संस्थाओं ने हिस्सा लिया। साथ ही गांव की स्व सहायता समूह की महिलों व बच्चों ने भी अभियान में हिस्सा लिया और तुमाडबरी बांध क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त रखने व स्वच्छता का संकल्प लिया। अभियान में शामिल हुए एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण में काफी प्रदूषण फैल रहा है। इसे रोकने की नैतिक जवाबदारी हम सब की है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। इस अभियान में द एंजॉय ग्रुप, हमर भुंइया के साथ अन्य संस्थाओं ने हिस्सा लिया।

 इस दौरान हमर भुंइया से नूरेन चंद्राकर, द एंजॉय ग्रुप से खेमू यादव, ग्रीन एंड क्लीन आर्मी से लोकेश चंद्राकर, आस्था वूमन सोशल संस्था से तारिणी चंद्राकर, महावीर फाउंडेशन से रविंद्र जैन, परिवर्तन फाउंडेशन से भरत साहू, दो कदम प्रकृति की ओर से सुमित साहू, रुद्र पर्यावरण समिति से नितिन बेनर्जी के साथ परसदा सरपंच वीरेंद्र चंद्राकर, तुमाडबरी स्वच्छता समिति से कल्लू यादव, धनेश के साथ अन्य ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news