महासमुन्द

ठंडे बस्ते में पड़ी नया बस स्टैंड के लिए फिर से कोशिशें तेज
13-Mar-2021 4:12 PM
ठंडे बस्ते में पड़ी नया बस स्टैंड के लिए फिर से कोशिशें तेज

3 साल में नगर सरकार जमीन नहीं तलाश पाई थी

आमसभा में फिर से यह मामला उठेगा- नेता प्रतिपक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 13 मार्च।
नपा अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर कहते हैं कि बस स्टैंड की फाइल 2016 से लेकर 2018 तक चलती रही और 3 सालों में नगर सरकार बस स्टैंड के लिए जमीन नहीं तलाश पाई। इसी वजह से नए बस स्टैंड की फाइल अभी ठंड बस्ते में है। हमारी कोशिश इस ओर जारी रहेगी। 

सभी पार्षदों की बातों का सम्मान करते हुए और आमजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए हाईटेक बस स्टैंड निर्माण के लिए प्रयास जारी रहेगा। बता दें कि शहर में नए हाईटेक बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर की मांग को जल्द पूरा करने के लिए नगर पालिका के सभापाति, नेता प्रतिपक्ष और पार्षद आम सभा में इस मुद्दे को उठाने वाले हैं। सभी का एक स्वर में कहना है कि नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए बहुत पहले ही प्रस्ताव पास हो चुका है और पालिका के पास राशि भी आ चुकी है। लेकिन सही जगह पर जमीन का चयन नहीं हो पाने के कारण यह निर्माण अटका पड़ा है। इसलिए आमसभा में इस विषय को एक बार फिर से रखकर प्रशासन को जमीन के लिए पत्र लिखा जाए। इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े हुए लोगों की सुविधा के लिए भी ट्रांसपोर्ट नगर की मांग करते आए की जाएगी। इन दोनों ही विषयों पर तेजी लाने के लिए शहर के पार्षद आम सभा में मांग रखेंगे। 

 जिला मुख्यालय में हाईटेक बस स्टैंड के निर्माण के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने स्वीकृति दी थी जिसके लिए 4.40 करोड़ रुपए की राशि भी पालिका को प्रदान की जा चुकी है। लेकिन जमीन के चयन के कारण ही नए बस स्टैंड का निर्माण रुका हुआ है। वर्तमान गुरूघासीदास बस अड्डे में यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधा के साथ बसों के खड़ी होने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है। महासमुन्द शहर के लिए हाईटेक बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर के लिए बजट से पहले होने वाली आमसभ में यह बात रखी जाएगी। पालिका के उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सभापति संदीप घोष, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर,नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग सहित पालिका के पार्षद मंगेश टांकसाले, अमन चंद्राकर का कहना है कि नए बस स्टैंड के लिए पहले संजय कानन व बेलसोंडा के पास जमीन देखी गई थी लेकिन कुछ कारणों के कारण जमीन का चयन नहीं हो पाया था और निर्माण पेंडिंग हो गया है। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर की बात भी उठते रही है। इन निर्माण कार्यों के माध्यम से शहर के विकास के लिए इस बार जरूर चर्चा कर तेजी से करेंगे। बजट में भी इसके लिए बात उठाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news