महासमुन्द

कांग्रेस के 13 ब्लॉकों में संगठन के कार्यकारिणी गठन पर चर्चा
13-Mar-2021 4:14 PM
कांग्रेस के 13 ब्लॉकों में संगठन के कार्यकारिणी गठन पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 13 मार्च।
जिला कांग्रेस कमेटी महासमुन्द की बैठक स्थानीय कांग्रेस भवन में विधायक देवेंद्र बहादुर, विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर, विधायक द्वारकाधीश यादव, जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर एवं पूर्व संसदीय सचिव मकसूदन लाल चंद्राकर की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के 13 ब्लॉकों में संगठन के कार्यकारिणी के गठन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए दस व पंद्रह दिनों में संपूर्ण कार्यकारिणी के गठन करने का निर्देश ब्लॉक अध्यक्षों को दिया गया। उपस्थित सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों ने विधायकों  से संपर्क करके वरिष्ठ कांग्रेसीजनों से संपर्क करके संघर्षशील कांग्रेसीजनों को कार्यकारिणी में स्थान देने की बात कहीं। 

बैठक के दूसरे महत्वपूर्ण बिंदु राजीव भवन के निर्माण के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि रायपुर का कांग्रेस भवन एवं महासमुन्द कांग्रेस भवन अपने आप में मिसाल है। साथ ही महासमुन्द का कांग्रेस भवन शहर के हृदय स्थल पर स्थापित है। आजादी के पश्चात इन कांग्रेस भवन में स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने तन मन धन से सहयोग करके अपने पराक्रम से भवन का निर्माण करने में योगदान दिया है। ठीक उसी प्रकार आज राजीव भवन के निर्माण की जिम्मेदारी हम सभी जनों के ऊपर है। हमें इस यज्ञ में बढ़ चढक़र हिस्सा लेना है। 

उपस्थित कांग्रेसजनों ने राजीव भवन के निर्माण में खुले हाथों से सहयोग देने की बात कही और देखते ही देखते लाखों रुपए वहां पर एकत्रित किए हवन सामग्री की घोषणा भी कांग्रेसजनों के द्वारा की गई। समय-समय पर कांग्रेसजनों के द्वारा श्रमदान करके कांग्रेस भवन के निर्माण पर योगदान देने की बात भी रखी।  

बैठक में 13 ब्लाक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी युवक कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेसी विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिला पंचायत जनपद पंचायत के सदस्य, पार्षद वार्ड पंच, सरपंच एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे। बैठक की जानकारी जिलाध्यक्ष चन्द्राकर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ढेलू निषाद जिला महामंत्री संजय शर्मा सयुक्त महासचिव सोमेश दावे, सुरेश द्विवेदी, प्रमोद चंद्रकार, गुरमीत चावला, सुनील चन्द्राकर, प्रदीप चन्द्राकर, इमरान, जावेद जाफरी, बसन्त चन्द्राकर एवं सारे कांग्रसी उपस्थित थे । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news