महासमुन्द

कंपनी का डाटा लैपटॉप-पेन ड्राइव लेकर मैनेजर फरार, एफआईआर
14-Mar-2021 1:48 PM
कंपनी का डाटा लैपटॉप-पेन ड्राइव लेकर मैनेजर फरार, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 मार्च।
कंपनी का महत्वपूर्ण डाटा लैपटॉप और पेन ड्राइव लेकर प्रोडक्शन मैनेजर के फरार होने का मामला सामने आया है। इसकी रिपोर्ट आज कंपनी के स्टेट मैनेजर ने दर्ज कराई है।

बिरकोनी स्थित मनोरमा इण्डट्रीज लिमिटेड स्टेट मैनेजर गौतम दास ने महासमुंद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि उनके कंपनी का महत्वपूर्ण डाटा लैपटॉप और पेन ड्राइव लेकर यहां पदस्थ मैनेजर भाग गया है। उन्होंने अपने आवेदन में पुलिस को बताया है कि वेस्ट गोदावरी आंध्रप्रदेश  के रहने वाले श्रीहरि पिल्लई रामाराव (48) इस कंपनी में मैनेजर प्रोडक्शन के पद पर कार्यरत था। जो यहां के गुप्त डाटा को बेचने की कोशिश कर रहा है।

ज्ञात हो कि फैक्ट्री में साल बीज से  आयल, सिया बीज से  आयल, आम गुठली से  आयल निकाल कर उसका उपयोग कोको, बटर में  इक्वीवेलेंट (सामान्य) चाकलेट उत्पादन में किया जाता है। इस कंपनी में आरोपी मैनेजर 8 मार्च 2019 से कार्यरत है। जिसमें कम्पनी की कम्पलीट ड्राईंग, कम्पलीट प्रोसेस डाटा, सिस्टम आफ प्रोडक्शन  एवं  इमपार्टेंट (महत्वपूर्ण) कंपनी  की जानकारी, जिसमें स्पेशल टेक्नोलाजी को सुरक्षित रखने गोपनीय रखने एवं पूर्णरूपेण संभालकर रखने  की पूरी जिम्मेदारी यहां के मैनेजर को दी गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news