महासमुन्द

सुदूर गांवों तक पहुंच में भारतीय डाक विभाग की अग्रणी भूमिका-हरीश
14-Mar-2021 6:33 PM
 सुदूर गांवों तक पहुंच में भारतीय डाक विभाग की अग्रणी भूमिका-हरीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 पिथौरा, 14 मार्च। महासमुन्द डाक संभाग के 45 ग्रामों को सुकन्या ग्राम घोषित किया गया है। संभाग के ग्रामीण डाकघर शासन की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में सबसे आगे है।

 नगर के जनपद सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवर अधीक्षक हरीश महावर ने उपस्थित डाक सेवकों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जनता के नजदीक सुदूर ग्राम तक पहुंच में भारतीय डाक विभाग की अग्रणी भूमिका है। हर क्षेत्र में आज विभाग की साख बढ़ी है और गरीब जनता से लेकर सभी वर्गों के लिए बचत का सशक्त और पारदर्शी कार्य डाक विभाग  संचालित कर रहा है।

आगे कहा कि ग्रामीण डाक सेवक आम जनता के घरों तक पहुंच रहे हैं। लोगों को स्वावलंबी बनाने के साथ, साथ बचत के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। रायपुर डाक संभाग आज भी डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि, योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता खुलवाने आधार पेमेंट, करने सभी क्षेत्रों में आगे है और इसका श्रेय हमारे ग्रामीण डाककर्मियों को जाता है।

डाक अधीक्षक जे एस पारधी ने उपस्थित कर्मियों को एकता के साथ-साथ विभागीय कार्य और दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। महासमुंद उपसंभाग के डाकनिरीक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने अपने उप संभाग के अब तक के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सेवानिवृत्त हुए सुकुल राम एवं शिव प्रसाद साहू का शाल, श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्रामीण डाक सेवक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लखन डडसेना ने कर्मियों के रुके कमीशन और कुछ अन्य मांगों को पूर्ण करने ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र साहू एवं लखन डडसेना ने किया।

कार्यक्रम में बागबाहरा के उप डाकपाल दीपक यादव, सरायपाली के उप डाकपाल जेआर ध्रुव, महासमुंद के उप डाकपाल संजय ठाकुर सिस्टम मैनेजर समीर सहित डाक सहायक अंकित नेहरा कोमल सिंह डाक अधिदर्शक रवि ध्रुव एवं हरिराम नायक शामिल हुए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पिथौरा के उपडकपाल प्रवीण बंजारा ने किया।

आज के कार्यक्रम में डाक विभाग ने करीब 14 करोड़ का बीमा व्यवसाय प्राप्त किया। कार्यक्रम में सर्वाधिक बीमा करने वाले डाक कर्मियों, सर्वाधिक सुकन्या खाता खोलने वालों, सर्वाधिक इंडिया पोस्ट पेमैंट बैंक से भुगतान करने वाले कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news