महासमुन्द

महासमुन्द शहर में आज से तीन बार खुलेगा नल
15-Mar-2021 3:52 PM
महासमुन्द शहर में आज से तीन बार खुलेगा नल

फिल्टर प्लांट के खराब पंपों व टरबाईन की मरम्मत पूरी

नल में टोटी लगाएं और नलों में टूल्लू पंप का उपयोग न करें- नपाध्यक्ष 

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 15 मार्च।
आर्थिक संकट व संसाधन की कमी के बावजूद बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने नगर पालिका की कोशिश निरंतर जारी है।  15 मार्च से शहरवासियों को तीन समय पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए 100 लोगों की ड्यूटी लगाई हैए जो दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। 

यह बात नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने रविवार दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि घरेलू नल कनेक्शन में टोटी लगाएं और नलों में टूल्लू पंप का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर तीन समय पेजयल आपूर्ति की जाएगी। यदि इस दौरान कोई भी टूल्लू पंप का उपयोग करते पाया गया तो, नल का कनेक्शन काट दिया जाएगा और टूल्लू पंप को राजसात कर लिया जाएगा।

सोमवार सुबह साढ़े 6, दोपहर 2 एवं शाम 7 बजे यानी तीन बार पानी की सप्लाई होगी। उन्होंने कहा कि इस बार 1 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई शहरवासियों को की जाएगी। कोरोना काल में नगरपालिका की माली हालत ठीक है फिर भी हम किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बार-बार मांगने के बाद भी राज्य शासन से अभी तक पेयजल के लिए फंड नहीं मिला है। फिर भी हमने जनता से जो वादा किया है। उसने निभाते हुए इस साल भी तीन टाईम पानी दिया देंगे। फिल्टर प्लांट व इंटकवेल में सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। गर्मी के दिनों में शहर के नल कलेक्शनधारियों को तीन टाइम पानी देने वाली राज्य की पहली पालिका महासमुन्द है।

श्री चंद्राकर ने बताया कि फिल्टर प्लांट के तमाम खराब पंपों व टरबाईन की भी मरम्मत करा ली गई है। इसके अलावा फिल्टर प्लांट की खराब जालियां भी बदल दी गई है। पालिका अब गर्मी भर शहर के कनेक्शनधारियों को पानी तीन टाइम देगी। इससे पानी की किल्लत दूर हो जाएगी।  नगर पालिका का यह दूसरा साल है, जब गर्मी के दिनों में तीन टाइम पानी की सप्लाई की जा रही है।  इसके अलावा एक खास बात और है कि शहर टैंकर मुक्त हो गया है। 

गर्मी के दिनों में यहां के वाडों में अब टैंकर से पानी की सप्लाई नहीं होती है। पालिका ने तीन टाइम पानी देने के साथ-साथ जिन घरों में नल नहीं है, वहां मोहल्ले में 10 हजार लीटर पानी टंकी लगाकर लोगों को पेयजल की सप्लाई कर रहा है। श्री चंद्राकर कहा कि शहर की जनता को गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत नहीं होने का वादा किया था। पिछले वर्ष गर्मी के दिनों में शहरवासियों को तीन टाइम पानी की सप्लाई की। किसी भी वार्ड में पानी की किल्लत नहीं हुई।

 इस साल भी सभी वार्डों में पानी की सप्लाई तीन टाइम 15 मार्च से होगी। उनका कहना है कि इस बार पानी की रफ्तार भी तेज रहेगी। क्योंकि नए पाइपलाइन से कनेक्शन जुड़ गया है। जिन वार्डों में नहीं जुड़ा है, वहां को जोडऩे का काम जारी है। इसके अलावा कुछ ही वार्डों में पाइपलाइन बिछाने का काम शेष रह गया है, इस साल वह भी पूरा हो जाएगा। 

पालिका के जल प्रभारी के मुताबिक इंटकवेल में तीन 50-50 एचपी का तीन टरबाईन लगा है। जो नदी के पानी को खींचकर फिल्टर प्लांट तक ले जाता है। ये कुछ महीनों से खराब था, लेकिन उसकी मरम्मत कर ली गई है। 
महानदी से पानी खींचने के लिए तीनों टरबाईन चलेगी। इसके अलावा फिल्टर प्लांट में फिल्टर यूनिट में लगी जालियां भी जर्जर हो गई थी, जो टूट गई थी, उसे भी बदल कर नई जाली लगा दी गई है। मालूम हो कि शहरवासियों को पानी सप्लाई के लिए शहर में सात टंकियां है। इन्हीं टंकी के माध्यम से पूरे शहर में पानी की सप्लाई होती है। गर्मी के दिनों में इस टंकियों को अब तीन बार भरा जाएगा। ताकि सप्लाई तीन बार आसानी से हो सके। पानी की किल्लत न हो, इसके लिए पालिका ने पानी टंकी के नीचे तीन लाख लीटर का सम्पवेल भी लगाया है। यह सुविधा सभी सातों टंकियों में है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news