महासमुन्द

6 गांवों में 16-16 लाख से निर्माण कार्य कराए जाएंगे
16-Mar-2021 7:20 PM
 6 गांवों में 16-16 लाख से निर्माण कार्य कराए जाएंगे

महासमुन्द, 16 मार्च। महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के 6 ग्राम पंचायतों में 16-16 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से इसके लिए स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

ग्राम पंचायत बरेकेलकला के वार्ड 9 व 10 में नाली निर्माण व आंगनबाड़ी 2 से गोड़पाली तक सीसी रोड सह नाली निर्माण, ग्राम पंचायत बंबूरडीह में संत कुमार घर से बड़े तालाब तक सीसी रोड सह निर्माण, नीम तालाब में दो नग निर्मला घाट, आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय निर्माण, मंगल भवन से पक्की सडक़ तक सीसी रोड सह नाली निर्माण व बंबूरडीह से रामडबरी मार्ग पर पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत बेलटुकरी के ग्राम अमावश के अंबेडकर तालाब व बस्ती तालाब में पचरी निर्माण, प्राशा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, राम प्रसाद सतनामी घर से हालर मिल तक नाली निर्माण, ग्राम पंचायत कुकराडीह के तेंदूवाही के दोडग़ी नाला डेरहा ब्यारा के पास पुलिया निर्माण, प्राशा में जीर्णोद्धार कार्य, प्राथमिक शाला में शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी में आहाता निर्माण, सधवा तालाब में निर्मला घाट आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news