महासमुन्द

महिलाओं ने लिया जंगल को बचाने व बढ़ाने का संकल्प
17-Mar-2021 6:13 PM
महिलाओं ने लिया जंगल को बचाने व बढ़ाने का संकल्प

महासमुन्द, 17 मार्च। ग्राम गुडरूडीह में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जंगल के जतन में महिलाओं की भूमिका व सामुदायिक वन प्रबंधन विषय को लेकर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मानव अधिकार कार्यकर्ता हेमलता राजपूत ने बताया कि एक पहल की तरह यह आयोजन किया गया। जहां सभी महिलाओं ने जंगल बचाने व बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद पंचायत महासमुंद सभापति रमाकांत ध्रुव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन होना चाहिए ताकि महिलाओं को ताकत मिले। विशेष तौर पर उपस्थित वक्ता सखी वन स्टाप सेंटर की टी ज्योति दुर्गा राव ने महिलाओं को उनके अधिकारों व प्रताडऩा के सम्बंध में कानूनी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी अपने गांव व ग्राम पंचायत के ग्रामसभा बैठक में हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर अतिथि प्रेरक समिति गरियाबंद के राम गुलाल सिन्हा ने महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विस्तृत बातें कहीं। 

इसमें महिला समानता, समान वेतन व अन्य बातें प्रमुख रहीं। वहीं उन्होंने वन अधिकार दावा के सम्बंध में भी विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 30 गावों उमरदा, गौरखेड़ा, सेवनकपाट, फुसेराडीह, कुहरी के साथ अन्य गावों की महिलाएं शामिल रहीं। कार्यक्रम में आयोजक प्रेरक समिति महासमुन्द के डिगेश्वरी कुर्रे, पारुल पवार, हीना साहू व अजय ध्रुव के साथ अन्य मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news