महासमुन्द

पीने के पानी के लिए तीन किमी का सफर, अफसर से मिले ग्रामीण
17-Mar-2021 6:30 PM
पीने के पानी के लिए तीन किमी का सफर, अफसर से मिले ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 17 मार्च।
गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले के शहरों और ग्रामीण अंचलों में पेयजल की समस्या हो रही है। दोनों ही जगहों पर जल स्तर धीरे-धीरे घट रहा है। अभी शुरूआती दौर से ही ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जिले के ग्राम मोहंदी के आश्रित ग्राम नया बस्ती थरछपरा के ग्रामीणों को पानी लेने के लिए तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। उनके मोहल्ले में एक बोर है, लेकिन उसका पानी पीने योग्य नहीं है। 

वे पिछले 15 दिनों से परेशान हैं। स्थानीय स्तर पर जब समस्या को निदान नहीं हुआ तो, ग्रामीणों ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य हिमांशु चंद्राकर के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर रितु हेमनानी को ज्ञापन सौंप अपनी समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने हैडपंप से लाए पानी को भी अधिकारी को दिखाया। ग्रामीण दामजी साहू, प्रमोद साहू, सुखराम कमार ने बताया कि उनके गांव में 100 की जनसंख्या में सिर्फ 1 बोर है। जिसका पानी पीने योग्य नहीं है। इसीलिए ग्रामीण पीने का पानी लेने के लिए तीन किलोमीटर मोहदी गांव जाते हैं। 

ऐसे में उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन सौंपने वालों में सोहद्रा बाई, दुखिया बाई दीवान के अलावा  ग्रामीण शामिल हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news