महासमुन्द

भाजपाइयों ने सीएमएचओ कार्यालय घेरा
17-Mar-2021 6:32 PM
 भाजपाइयों ने सीएमएचओ कार्यालय घेरा

नहीं मिल रहा गरीबों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 17 मार्च।
सीएचएमओ कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गरीबों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे नाराज भाजपाइयों ने मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। भाजपाइयों ने वहां मौजूद अधिकारी नेत्र सर्जन मंजूषा चंद्रसेन से भुगतान के सम्बंध में चर्चा करते हुए जल्द ही वेरीफिकेशन के बाद भुगतान की बात कही। 

आश्वासन मिलने के बाद भाजपाइयों ने प्रदर्शन समाप्त करते हुए कहा कि यदि सात दिवस के अंदर राजधानी स्थित चिकित्सालय का भुगतान व अंदर गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा ने बताया कि राजधानी के एक निजी नेत्र चिकित्सालय में महासमुन्द जिले के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। 

इसके एवज में सरकार द्वारा निजी अस्पताल को प्रति ऑपरेशन दो हजार रुपए का भुगतान करती है। निजी चिकित्सालय द्वारा पिछले तीन महीनों में जिले के मरीजों का ऑपरेशन किया है। इसके बाद उन्होंने भुगतान के लिए सीएमएचओ कार्यालय को पत्र लिखा, लेकिन उनका भुगतान आज तक नहीं हुआ है। यही कारण है कि चिकित्सक ने भुगतान का हवाला देकर ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। 

प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कौशिल्या बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी, भाजपा महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, पार्षद महेन्द्र जैन, देवीचंद राठी, मोहन साहू, पवन साहू, हिरेन्द्र सोनी, अरविंद प्रहरे,उत्तरा पहरे सहित भाजपाई मौजूद थे। बता दें कि राजधानी के निजी नेत्र चिकित्सालय ने ऑपरेशन करने वाले 80 मरीजों की सूची सीएचएमओ कार्यालय को भेजी है। यह सूची तीन महीने पहले विभाग को मिल चुकी है, लेकिन अभी तक वैरिफक़िेशन नहीं हुआ है। नेत्र चिकित्साधिकारी मंजूषा चंद्रसेन ने बताया कि 80 लोगों की सूची प्राप्त हुई है। इनका वैरिफक़िेशन चल रहा है। वैरिफक़िेशन होने के बाद भुगतान किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news