महासमुन्द

अब मृत्यु भोज में मीठा नहीं परोसेगा ध्रुव गोंड़ समाज
17-Mar-2021 6:56 PM
अब मृत्यु भोज में मीठा नहीं परोसेगा ध्रुव गोंड़ समाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 17 मार्च। ध्रुव गोंड़ समाज सिरपुर परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन पिछले दिनों आयोजित हुआ। अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मृत्यु भोज में मीठा परोसने से मना किया गया है। इसी तरह समाज में किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार में कपड़ा न ले जाकर परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में राशि देने की बात पर सहमति बनी है।

इसके साथ ही समाज के किसी परिवार में छट्ठी कार्यक्रम में भी कपड़ा न ले जाकर आर्थिक रूप से मदद करने पर चर्चा कर सहमति बनी है। सिरपुर के रायकेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई बैठक में समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

बैठक में ध्रुव गोंड़ समाज के सिरपुर परिक्षेत्र की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके अनुसार अमलोर निवासी रामप्रसाद ध्रुव को अध्यक्ष, लहंगर निवासी गौतम ध्रुव को उपाध्यक्ष, जोबा निवासी सुशील नेताम को सचिव, परसाडीह निवासी जयलाल ध्रुव को कोषाध्यक्ष और छपोराडीह निवासी बाबूलाल ध्रुव को संचालक नियुक्त किया गया है। सिरपुर निवासी प्रेम नेताम सर्वराकार होंगे।

सहसचिव की जिम्मेदारी फुसेराडीह निवासी रामलाल ध्रुव, महामंत्री बांसकुडा निवासी रेशमलाल ध्रुव और ऑडिटर खड़सा निवासी परदेसीराम ध्रुव को बनाया गया है। इसी प्रकार परिक्षेत्र के लिए चक प्रधान भी नियुक्त किया गया है। इसमें लहंगर चक के प्रधान लीलखराम ध्रुव, सिरपुर चक के प्रधान कुमार ध्रुव, सुकुलबाय के पंचराम ध्रुव और छपोराडीह के चक प्रधान शिवप्रसाद ध्रुव होंगे। पुराणिक ध्रुव केडियाडीह, किशन ध्रुव सेनकपाट, दीनानाथ ध्रुव रिसाली, चन्दू ध्रुव गुडरुडीह कार्यकारिणी सदस्य होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news