महासमुन्द

स्त्रीरोग विशेषज्ञ, रेडियालॉजिस्ट, महिला चिकित्सा अधिकारी सभी छुट्टी पर, भटक रहे मरीज
17-Mar-2021 7:03 PM
स्त्रीरोग विशेषज्ञ, रेडियालॉजिस्ट, महिला चिकित्सा अधिकारी सभी छुट्टी पर, भटक रहे मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 17 मार्च। जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्रीरोग विशेषज्ञ, रेडियालॉजिस्ट, महिला चिकित्सा अधिकारी सभी इस वक्त किसी न किसी कारण से छुट्टी पर हैं।

जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्रीरोग विशेषज्ञ के क ोरोना पॉजिटिव आने के बाद से गर्भवती महिलाओं का इलाज सही समय पर नहीं हो रहा है। उन्हें परिसर में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। गर्भवती माताएं चेकअप के लिए सुबह 9 बजे से अस्पताल पहुंच रही हैं, लेकिन साढ़े 11 बजे तक उन्हें चिकित्सक का इंतजार करना पड़ रहा है। सप्ताहभर से गर्भवती माताओं को चेकअप के लिए इसी तरह से परेशान होना पड़ रहा है। अस्पताल अधीक्षक के पास जब महिलाएं चिकित्सक नहीं होने की शिकायत करती हैं, तो वे आनन-फानन में ड्यूटी लगाते हैं।

अस्पताल अधीक्षक डॉ.एनके मंडपे का कहना है कि स्टाफ  की कमी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक महिला चिकित्सा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आ गई है। इसके कारण परेशानी बढ़ गई है। हमारी कोशिश रहेगी कि गर्भवती माताओं को परेशानी न हो। इसके लिए व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय महासमुन्द में एक ही रेडियालॉजिस्ट है जो वर्तमान में रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर हैं। ऐसे में गरीबों को इसके लिए निजी अस्पतालों में अधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से सोनोग्राफी की सुविधा बंद कर है।

अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ.  अलका परदल चिकित्सा अवकाश पर है। उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है। इसलिए सोनोग्राफी अभी नहीं हो रही है।

जिला चिकित्सालय का ऑपरेशन थिएटर भी महीनेभर से बंद पड़ा है। इसके कारण मरीजों को निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ रहा है। मरम्मत पूरी हो गई है। इसके बाद ओटी का टेस्ट किया गया था। टेस्ट में ओटी में बैक्टीरिया पाया गया था। इसे क्लीन करने के बाद एक बार फिर से कल्चर रिपोर्ट जांच के लिए रायपुर भेजा गया है, लेकिन रायपुर से कल्चर रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि ओटी की कल्चर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news