महासमुन्द

अलग-अलग सडक़ हादसे में दो मौतें, 4 घायल
18-Mar-2021 3:52 PM
अलग-अलग सडक़ हादसे  में दो मौतें, 4 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 18 मार्च।
पटेवा व पिथौरा थाना क्षेत्र में हुए दो सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। पहली घटना पटेवा के ग्राम छिलपावन एनएच.53 के पास की है। दूसरी घटना पिथौरा के ग्राम नयापारा कला के पास की है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। 

पटेवा पुलिस के मुताबिक कार क्रमांक सीजी 04 केवी 3959 में ग्राम मुढ़ीपार पिथौरा के सोम जगत, भीष्म दीवान, चेतन दीवान एवं ज्ञानदत्त पटेल लडक़ा देखने ग्राम झारा पटेवा जा रहे थे। एनएच .53 छिलपावन बावनकेरा के पास पहुंच उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ग्राम मुढ़ीपार निवासी सोम जगत पिता धनीराम जगत 25 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं सवार भीष्म दीवान, ज्ञान दत्त व चेतन दीवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और घालयों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेवा लाया गया।

पिथौरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को पिकअप की ठोकर से बाइक सवार अंरड निवासी चंद्रशेखर ध्रुव की मौत हो गई है । मृतक अपने भांजे भारत ध्रुव को छोडऩे के लिए मंगलवार रात उसके गांव नयापारा कला अपनी बाइक से गया था। 
जैसे ही दोनों गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही पीकअप क्रमांक सीजी 06 जआर 7164 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । इससे चंद्रशेखर ध्रुव की मौत हो गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news