महासमुन्द

कलेक्टर की चेतावनी: होली, नवरात्रि व सामाजिक समारोह में कम से कम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करें
18-Mar-2021 4:15 PM
कलेक्टर की चेतावनी: होली, नवरात्रि व सामाजिक समारोह में कम से कम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करें

कोरोना की बढ़ती रफ्तार से निपटने नियमों का पालन करें 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 18 मार्च।
कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम से आगामी त्यौहार होली, चैत्र नवरात्रि व सामाजिक समारोह में कम से कम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और कोरोना गाईड लाईन का पालन कराएं। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए कलेक्टर डोमन सिंह ने टेस्टिंग में तेजी के साथ-साथ वैक्सीनेशन भी बढ़ाने के लिए कहा। कलेक्टर ने उक्त बातें कल बुधवार को साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विभिन्न योजनाओं के कार्यों को पहले प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।

इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग में और तेजी लाने व वैक्सीनेशन बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले के अंदरूनी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन पर खास ध्यान देना होगा। लू से बचाव व प्रबंधन के आदेश कलेक्टर ने लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए पहले से ही लू से बचाव और उसके प्रबंधन के इंतजाम व उपचार के व्यापक प्रबंधन करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने जिला अस्पताल सहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों का पर्याप्त स्टाक रखने के साथ ही लू से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने कहा।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिले में स्थापित हैंडपंप और नल-जल योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही कहा कि पूर्व अनुभवों को देखते हुए ऐसे इलाकों को पहले से ही चिह्नांकित कर दें। खासकर बसना और सरायपाली के कुछ इलाकों में जहां पेयजल का संकट रहती हो। वहां इस सम्बंध में पूरी तैयारी कर लें। कलेक्टर ने एसडीएम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद से कहा कि वे अपने कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती करें। कलेक्टर ने अन्य विभागों के अधिकारियों से भी कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली। इस दौरान सभी जिला अधिकारी बैठक में मौजूद थेे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news