महासमुन्द

बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, मौत के आंक ड़ें भी बढ़े
19-Mar-2021 4:23 PM
बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, मौत के आंक ड़ें भी बढ़े

इस महीने 18 दिन में 115 मरीज मिले, 3 की मौत

एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 19 मार्च।
डूमरपाली प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाला एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आया है। उसने गुरूवार को ही झलप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एंटीजेन किट से अपना टेस्ट कराया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह मोहल्ला क्लास लेने के लिए डूमरपाली गांव गया हुआ था। इसके पहले बागबाहरा ब्लॉक के सुखरीडबरी स्कूल में भी एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। 

मार्च महीने के इन 18 दिनों में कोरोना के 115 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 3 की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में जिला अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में 14 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। गुरूवार को भी जिले में कोरोना के 22 मरीजों की पहचान हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 79 पहुंच गई है। 

वर्तमान में इन 18 दिनों के कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों पर नजर डालें तो हम एक बार फिर से जून 2020 की स्थिति में पहुंच गए हैं। जून में कोरोना के 68 पॉजिटिव के सामने आए थे और 4 की मौत हुई थी। जबकि मार्च महीने के इन 18 दिनों में ही 115 पॉजिटिव केस आने के साथ ही 3 की मौत हो चुकी है।

मार्च महीने के शुरुआती 10 दिन में कोरोना के 6 मरीज ही सामने आए थे। लेकिन पिछले 8 दिनों में 109 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं फरवरी और मार्च की तुलना करें तो फरवरी महीने में औसतन 7 मरीज रोजाना मिल रहे थे, जबकि मार्च में यह आंकड़ा रोजाना 6 का है। वहीं पिछले सात दिन के औसत देखें तो यह 13 मरीज रोजाना है। बुधवार को महासमुन्द जिले में कोरोना के कुल 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक केस महासमुन्द ब्लॉक से है। यहां 14 पॉजिटिव प्रकरण सामने आए हैं। इसी तरह बागबाहरा में 2, पिथौरा विकासखंड में 4 और सरायपाली में 2 केस मिला है।  गुरूवार को जिलेभर में 1379 सैंपल लिए गए। इनमें से 179 सैंपल आरटीपीसीआर के लिए गए हैं, जिसे जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। 

वहीं ट्रूनॉट के 167 सैंपल लेकर जांच किए गए जिसमें 7 पॉजिटिव और एंटीजेन के 1033 सैंपल में 15 पॉजिटिव मिले हैं।  कोरोना नियंत्रण दल के डॉ छत्रपाल चंद्राकर का कहना है कि वर्तमान में कोरोना को लेकर लापरवाही सामने आ रही है। लोग कोरोना को आम बीमारी की तरह ले रहे हैं, लेकिन ये जानलेवा हो सकता है। अभी भी कोरोना का असर समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए मास्क अनिवार्य रूप से पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news