महासमुन्द

कलेक्टर ने किया कई गोठान का अवलोकन
19-Mar-2021 4:25 PM
कलेक्टर ने किया कई गोठान का अवलोकन

महासमुन्द, 19 मार्च। कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरूवार को तुमगांव, तुमाडबरीद्ध और दर्रीपाली गोठान का अवलोकन किया। वे गुरुवार को ही सहकारी समिति तुमगांव व पटेवा भी पहुंचे। इस दौरान तुमगांव समिति में एक किसान डोमन साहू को 80 किलो का वर्मी कंपोस्ट प्रदान किया। 

गोठान अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने जुलाई और सितम्बर माह में खरीदे गए गोबर की मिलान और टांकों में भराव के निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक कृषि एसआर डोगरे ने खाद के सम्बंध में कलेक्टर को जानकारी दी। कलेक्टर डोमन सिंह ने शहरी गौठान में सिरपुर ब्रांडिंग वाला 2,  5और 30 किलो के आवश्यकतानुसार छोटे बोरे तैयार करने को कहा। समितियों को 10 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट के स्टाक रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत डा। र्रवि मित्तल साथ रहे। दर्रीपाली गोठान में जुलाई-सितम्बर में खरीदे गए गोबर से वर्मी खाद उत्पादन में गति नहीं आने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है।  इस सम्बंध में वस्तुस्थिति बताने कहा और सीईओ जनपद को करवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मणिकंचन केंद्र तुमगांव का अवलोकन भी किया और वहां की महिलाओं से बातचीत भी की। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news