महासमुन्द

बडग़ांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरु हुए थाना प्रभारी
19-Mar-2021 4:29 PM
बडग़ांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरु हुए थाना प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 19 मार्च।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांवों में चौपाल लगाने की शुरूआत तुमगांव पुलिस ने शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शरद ताम्रकार कल थाना क्षेत्र के ग्राम बडग़ांव में शाम को चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरु हुए। गांव के चौक में पुलिस की चौपाल लगते ही वहां के ग्रामीण पुलिस टीम से अपनी बातें रखने एकत्र हुए थे। ग्रामीणों ने सभी विषयों पर पुलिस की टीम से चर्चा की। 

थाना प्रभारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अपराध सम्बंधी जानकारी, साइबर ठगी के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा आने वाले होली पर्व को लेकर उन्होंने समझाईश देते कहा कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं, हुल्लड़बाजी न करें। 
चौपाल में युवाओं को कैरियर सम्बंधी जानकारी भी दी गईं। इसके अलावा गांव में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रख इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा। इस चौपाल में युवा, जनप्रतिनिधि व बुजुर्ग शामिल हुए।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news