महासमुन्द

महासमुन्द जिले के 557 वाहन मालिक डिफाल्टर
19-Mar-2021 4:30 PM
महासमुन्द जिले के 557 वाहन मालिक डिफाल्टर

केवल पांच लाख की ही वसूली 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 19 मार्च।
जिले में 557 वाहन मालिक डिफाल्टर हो गए हैं और इनसे विभाग को 5 करोड़ 45 लाख रुपए के टैक्स की वसूली करना है। हालात ये हैं कि वर्तमान में केवल पांच लाख रुपए की ही वसूली विभाग कर पाया है। 

विभाग बकायादारों से टैक्स वसूली के लिए अभियान चला रही है और ऐसे लोगों की खोजबीन कर रही है, लेकिन उन्हें वाहन मालिक नहीं मिल रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 के राजस्व वसूली के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है, लेकिन परिवहन विभाग अब तक डिफाल्टरों से भुगतान कराने में सफल नहीं हो पाई है। जिले में 557 वाहन ऐसे हैं, जिनके मालिकों ने पिछले तीन-चार सालों से परिवहन विभाग में टैक्स जमा नहीं किये हैं। इन मालिकों को तिमाही व मासिक टैक्स का भुगतान करना होता है। इनमें से ऐसे वाहन मालिक भी हैं, जिनकी गाडिय़ां कंडम हो गई है और विभाग को इसकी सूचना भी नहीं दी है।

जिला परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 577 वाहन ऐसे हैं, जो डिफाल्टरों की सूची में शामिल हैं। इसमें 29 बसें हैं, जिनसे विभाग को 83 लाख 98 हजार 951 रुपए की वसूली करनी है। वर्तमान में अभी तक दो बसों से केवल पांच लाख 98 हजार 650 रुपए का भुगतान हुआ है। इसी प्रकार 528 में ट्रक, टैक्सी, हार्वेस्टर, टैक्टर, हैवी, लाइट मोटर एवं मीडियम वाहन शामिल हैं। परिवहन विभाग हर साल डिफाल्टर वाहन मालिकों को बकाया टैक्स चुकाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट करते हैं, लेकिन वाहन मालिक इस योजना का लाभ भी नहीं उठाते। पिछले तीन वर्षों में एक भी वाहन मालिक ने इस योजना का लाभ नहीं लिया है। यही कारण है कि टैक्स की बकाया राशि हर साल बढ़ रही है। इन मालिकों ने अभी तक अपने.अपने वाहनों के रजिस्ट्रेशन भी जमा नहीं कराए हैं और ना ही कंडम वाहनों की जानकारी विभाग को दी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news