महासमुन्द

टीकाकरण करवाए वृद्ध की मौत
19-Mar-2021 5:30 PM
टीकाकरण करवाए वृद्ध की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 19 मार्च।
विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम सवित्रीपुर में कल टीकाकरण करवाये एक वृद्ध की आज सुबह मौत हो गई।  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ गुप्ता घटना की जानकारी मिलते ही सवित्रीपुर पहुंचकर मौत का कारण जानने में जुट गए हैं।
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात ग्राम सवित्रीपुर निवासी विभीषण बंजारे  की तबियत अचानक बिगड़ी और सीने में दर्द उठा। इसके बाद अलसुबह कोई चार बजे उसने दम तोड़ दिया। 

एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि मृतक पूर्व से ही किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हो सकता है। कोविड वैक्सीन सभी उम्र के लोग क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुच कर लगवा रहे है। इस घटना के बाद भी लोग सभी टीकाकरण केंद्रों में पहुच कर वैक्सीन ले रहे है। श्री गोलछा ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है अफवाहों पर ध्यान नही देना चाहिए।

स्थानीय खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि उक्त घटना कोविड 19  वैक्सीन की वजह से नही हुई क्योंकि मृत्यु पूर्व जो लक्षण बताए जा रहे है। उससे वैक्सीन के असर वाले कोई संकेत नही है। कल सवित्रिपुर में कुल 128 ग्रामीणों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। इसके अलावा विकासखण्ड के करीब दर्जन भर स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड 19 टीकाकरण जारी है। मृतक विभीषण का पोस्टमार्टम टीकाकरण अधिकारी डॉ गुप्ता बीएमओ डॉ तारा अग्रवाल एवम प्रशासनिक टीम की उपस्थिति में किया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया पोस्टमार्टम में सब कुछ सामान्य दिखाई दिया इसके बावजूद उसका बिसरा परीक्षण हेतु राजधानी भेज दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news