महासमुन्द

शहर में तीन टाइप पानी की सप्लाई, फिर भी टूल्लू पंप का उपयोग कर रहे शहरवासी
20-Mar-2021 4:27 PM
शहर में तीन टाइप पानी की सप्लाई, फिर भी टूल्लू पंप का उपयोग कर रहे शहरवासी

अब तक 25 घरों से  टुल्लू पंप बरामद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 20 मार्च।
शहर में तीन टाइप पानी की सप्लाई होने के बावजूद लोग टूल्लू पंप का उपयोग कर रहे हैं। जिसकी वजह से अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

पालिका की कमांडो टीम को अब टूल्लू पंप उपयोग करने वालों पर कार्रवाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे जिन घरों में कार्रवाई के लिए पहुंचते हैं वहां जनप्रतिनिधियों का फोन आ रहा है। इस तरह तीन टाइम पानी देने के बावजूद अंतिम कनेक्शनधारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर का कहना है कि नगर पालिका के कार्रवाई में अड़चन नहीं आएगी। पहले बार पकड़े जा रहे उन पर केवल पंप जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। दोबारा उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई टीम करेगी। गर्मी के सीजन में मोहल्लेवासियों को पानी की परेशानी न हो इसलिए अपील की जा रही है। इसके बावजूद नहीं मानेंगे तो सख्त कार्रवाई होगी।

ज्ञात हो कि अकेल क्लबपारा में पालिका की टीम ने घरों में दबिश देकर 15 घरों से टूल्लू पंप जब्त की है। इन लोगों को बार-बार समझाने के बावजूद पंप का उपयोग कर रहे हैं। इस बार पालिका की टीम ने इन लोगों को अंतिम चेतावनी दी है कि यदि इसके बावजूद नहीं सुधरेंगे तो, पालिका की टीम नल कनेक्शन का विच्छेदन करेगी। जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक महीने से शहर के सभी वार्डों में मुनादी कराकर लोगों से अपील की जा रही है कि टुल्लू पंप का उपयोग न करें। यदि उपयोग करते पाए गए तो उस पर कार्रवाई होगी। 

समझाईश के बाद भी पंप का उपयोग करने वाले 10 लोग ऐसे हैं, जिनके नल का कनेक्शन काट दिया गया है। पंप पर जब्त की कार्रवाई जारी है। अभी तक पालिका ने शहर के 25 घरों में दबिश देकर 25 से अधिक टूल्लू पंप जब्त किया है। यह अभियान अभी भी जारी है। प्रतिदिन नल खुलने के समय पालिका की टीम दबिश देकर कार्रवाई कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news