महासमुन्द

गोधन न्याय योजना, जिले के गोपालक, किसान उठा रहे दोहरा लाभ, आर्थिक स्थिति कर रहे मजबूत
22-Mar-2021 4:36 PM
गोधन न्याय योजना, जिले के गोपालक, किसान उठा रहे दोहरा लाभ,  आर्थिक स्थिति कर रहे मजबूत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 22 मार्च।
छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजना गोधन न्याय योजना ने गोपालक कृषकों की तक़दीर बदल दी। वही जिले के गोपालक और किसान इस इस योजना का भरपूर लाभ ले रहे हैं। जो गोपालक किसान अपने मवेशियों से दुग्ध उत्पादन कर आय अर्जित करते थे वे गोपालक किसान गोधन न्याय योजनांतर्गत पंजीयन करा कर गोबर विक्रय से दोहरा लाभ ले रहे हंै। इससे पहले से ज़्यादा उनकी आर्थिक स्थित मज़बूत भी हो रही है। 

महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम मोहन्दी के गोपालक कृषक रामायण यादव की बात करें तो उनके पास कुल 50 मवेशी हंै। उन्होंने  37 हडजार 088 किलोग्राम गोबर विक्रय कर अब तक कुल 74 हजार 176 की अतिरिक्त आमदनी अर्जित की है। मिली राशि का उपयोग उन्होने अपने खेत पर नलकूप खनन कर किया है जिससे अब उनकी भूमि सिंचित भूमि में परिवर्तित हो गई है। ऐसा ही ग्राम लिटियादादर गोपालक कृषक  दाउलाल यादव भी हैं जिनके पास 30 मवेशी है।  उन्होंने गोधन न्याय योजनांतर्गत 27 हजार 133 किलोग्राम गोबर विक्रय कर 54 हजार 266 रुपये की राशि अतिरिक्त आमदनी के रूप में अर्जित की है। 5 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट बसुलाडबरी गौठान से क्रय कर अपने रबी की कृषि में उपयोग किया है। साथ ही गोधन योजना से प्राप्त आमदनी को मवेशियों के शेड निर्माण एवं पंखो की व्यवस्था में उपयोग किया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news