महासमुन्द

राजीव किसान न्याय योजना से किसानों में खुशहाली
22-Mar-2021 4:37 PM
राजीव किसान न्याय योजना से किसानों में खुशहाली

महासमुन्द, 22 मार्च। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा है कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों में खुशहाली है। प्रदेश में काबिज कांग्रेस सरकार किसानों के साथ पूरा न्याय कर रही है। उन्होंने सरकार के इस बेहतर कदम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। 

श्री चंद्राकर ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चौथी किश्त की राशि किसानों को दी जा रही है। इस योजना से प्रदेश के किसान काफी खुश है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से राज्य के किसानों के जीवन में खुशहाली का नया दौर शुरू हुआ है। इस योजना के तहत प्रदेश के 18.43 लाख किसानों को चैथी किश्त के रूप में 1104 करोड़ रुपए दी जा रही है। श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना से भी लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत 21 मार्च को सात करोड़ 55 लाख रुपए का भुगतान किया गया। 

उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामोन्मुखी योजना है। यह योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता और गांवों में विकास की अवधारणा पर आधारित है। 
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सबसे पहले नरवा, गरवा, घुरूवा और बारी योजना शुरू की। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि पिछले दिनों लोकसभा में कृषि मामलों की स्थायी समिति ने सदन में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में गोधन न्याय योजना की तारीफ करते हुए सुझाव दिया कि किसानों से मवेशियों के गोबर खरीद की ऐसी ही योजना पूरे देश के लिए शुरू की जानी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news